जुलाई 2022 में बिक्री के मामले में टॉप 10 वाहनों की लिस्ट
जुलाई 2022 में बिक्री के मामले में टॉप 10 वाहनों की लिस्टSocial Media

जुलाई 2022 में बिक्री के मामले में टॉप 10 वाहनों की लिस्ट, 1st पर रही बाइक और 2nd पर स्कूटर

भारत के वाहन बाजार में ज्यादातर लोग दोपहिया वाहन ज्यादा पसंद करते है। इसलिए इनकी मांग हमेशा ज्यादा से ज्यादा बनी रहती है। वहीँ, अब जुलाई 2022 में टॉप 10 वाहनों की लिस्ट सामने आ गई है।

ऑटोमोबाइल। आज भले ही सबके घरों में कार हो, लेकिन फिर भी आपको रोड पर चलने वाले वाहनों में ज्यादातर दोपहिया वाहन ही देखने को मिलेंगे क्योंकि, इन्हें ज्यादा भीड़ में चलाने में सुविधा होती है। चाहे वो बाइक्स हो या स्कूटर्स। पिछले कुछ सालों में महिला वाहनों की काफी लोकप्रियता बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्मता कंपनियां भी लगातार अपने वाहन लांच करती जा रही है। हालांकि, भारत में पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों के चलते लोग ज्यादा माइलेज वाले दोपहिया वाहनों को ज्यादा पसंद करते है और इसी के चलते इनकी बिक्री भी सबसे ज्यादा होती है।

पहले स्थान पर रही यह बाइक :

दरअसल, भारत के वाहन बाजार में ज्यादातर लोग दोपहिया वाहन ज्यादा पसंद करते है। इसलिए इनकी मांग हमेशा ज्यादा से ज्यादा बनी रहती है और इन्हीं वाहनों में आपस में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। यह प्रतिस्पर्धा ज्यादा माइलेज वाले वाहनों के हिसाब से देखी जाती है। जिसका सीधा असर बिक्री पर देखने को मिलता है। वहीं, अब भारतीय बाजार में जुलाई 2022 में हुई टॉप 10 दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े सामने आए है। इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन मोटरसाइकिल रहा और वह दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की Splendor रही। कंपनी ने जुलाई 2022 में Splendor की कुल 2,50,409 यूनिट्स की बिक्री की।

दूसरे नंबर पर रहा ये स्कूटर :

आज आपको रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में सैकड़ों महिलाएं वाहन चलाती दिख जाएंगी। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में महिला वाहनों की काफी लोकप्रियता बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने भी अपनी Activa लांच की थी। वहीं, जुलाई 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में दूसरे नंबर पर Activa रही। Honda ने Activa की कुल 2,13,807 यूनिट की बिक्री दूसरे स्थान पर टॉप पर रही। वहीं, अन्य टॉप 10 वाहनों में Bajaj, TVS और Suzuki के वाहन देखने को मिले।

जुलाई 2022 में बिकने वाली टॉप-10 दोपहिया :

  • पहले स्थान पर Hero Splendor की कुल यूनिट 2,50,409

  • दूसरे स्थान पर Honda Activa की कुल यूनिट 2,13,807

  • तीसरे स्थान पर Honda CB Shine की कुल यूनिट 1,14,663

  • चौथे स्थान पर Bajaj Pulsar की कुल यूनिट 1,01,905

  • पाचवें स्थान पर Hero HF Deluxe की कुल यूनिट 97,451

  • छठे स्थान पर TVS Jupiter की कुल यूनिट 62,094

  • सातवें स्थान पर Bajaj Platina की कुल यूनिट 48,484

  • आठवें स्थान पर Suzuki Access की कुल यूनिट 41,440

  • नौवें स्थान पर Honda Dio की कुल यूनिट 36,229

  • दसवें स्थान पर TVS XL की कुल यूनिट 32,117

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com