बढ़ती मंदी के कारण Toyota कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला

मंदी की मार झेल रही ऑटो सेक्टर की मानी जानी कंपनियों को लेना पड़ रहा है, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) शुरू करने का फैसला, पिछले महीने ही हीरो मोटोकॉर्प ने भी यही योजना शुरू की थी।
Toyota Launched VRS
Toyota Launched VRSKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • मंदी के मार से बिक्री में आई कमी

  • टोयोटा कंपनी लाई VRS योजना

  • बिदादी में है कंपनी के 2 कारखाने

  • पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने VRS योजना शुरू की थी

राज एक्सप्रेस। ऑटो सेक्टर में दिन प्रतिदिन बढ़ती मंदी के कारण लगातार बिक्री में आई कमी आ रही है, जिसके चलते अब जानी-मानी जापान की टोयोटा और किर्लोस्कर समूह की संयुक्त वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota) ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) योजना शुरू करने का फैसला (Toyota Launched VRS) लिया है। कंपनी ने इस योजना को ' नव-जीवन योजना' नाम दिया है और कंपनी ने इसे 22 सितंबर को ही शुरू कर दिया था और अब ये 23 अक्टूबर तक चलेगी।

किन कर्मचारियों के लिए है योजना :

टोयोटा कंपनी ने यह योजना प्लांट में कम से कम पांच साल तक काम करने वाले स्थायी कर्मचारियों और मॉनीटर्रिंग केटेगिरी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए शुरू की है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर चौथी कंपनी है, जो यह योजना लेकर आई है, इससे पहले जनरल मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, अशोक लेलैंड कंपनियां VRS योजना शुरू कर चुकी है, हीरो मोटोकॉर्प ने तो पिछले महीने ही शुरू की है। टोयोटा किर्लोस्कर कंपनी के उपाध्यक्ष ने बताया कि,

"यह योजना पूरी तरह से स्वैच्छिक है और इसका टीकेएम के कारोबार की स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। वित्तीय सुरक्षा के साथ करियर बदलने और कंपनी से अलग होकर अपनी आकांक्षा के अनुरूप लक्ष्य हासिल करने में कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों को सामान्य सेवानिवृत्ति लाभ के अलावा क्षतिपूर्ति पैकेज भी मिलेगा।"

शेखर विश्वनाथन

टोयोटा किर्लोस्कर की क्षमता :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पूरे देश भर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी के 6,500 कर्मचारी हैं। इसके अलावा कंपनी के दो कारखाने बिदादी में हैं, इन दोनों कारखानों की सालभर की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 3.10 लाख इकाई है। बताते चलें, कंपनियां इस तरह की योजना इसलिए शुरू करती है, जिससे ऑपरेशन कॉस्ट में कमी आए और उनका लाभ बढ़े।

कुछ मुख्य बिंदु :

  • अशोक लेलैंड ने भी अगस्त में VRS योजना के साथ गाड़ियों के उत्पादन में कटौती भी की थी।

  • हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में VRS योजना शुरू की थी।

  • VRS योजना नियोक्ताओं के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए काफी लाभदायक होती है।

  • किसी भी कर्मचारी को कंपनी से निकलने की बजाय VRS योजना दे देना ज्यादा अच्छा उपाय है।

  • VRS योजनाओ द्वारा कंपनियां कर्मचारियों की लागत कम करने की कोशिश करती हैं,

  • साल 2019 में शुरुआत के छह महीनों में टोयोटा किर्लोस्कर के उत्पादन में 37 फीसदी की कमी आई

  • इसी समय अवधि में हीरो मोटोकॉर्प के उत्पादन में 36 फीसदी की कमी आई।

  • साल 2019 में अप्रैल से सितंबर में अशोक लेलैंड के उत्पादन में 18 फीसदी की कमी आई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com