TVS कंपनी ने Apache RTR 200 4V को अपडेट कर जोड़े नए फीचर्स

क्या आपको पता चला कि, TVS कंपनी ने Apache RTR 200 4V में कई नए फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी एड की है, यदि नहीं पता चला तो, जल्दी से यहाँ पढ़े, बाइक में ऐड हुए सभी नए महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में।
Apache RTR 200 4V
Apache RTR 200 4VKavita Singh Rathore -RE

हाईलाइट्स :

  • TVS ने Apache RTR 200 4V को किया अपडेट

  • जोड़ा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फीचर

  • कंपनी के किया बाइक में कई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

  • कीमत में की 2 लाख की बढ़ोत्तरी

  • इंजन में नहीं किया कोई बदलाव

राज एक्सप्रेस। हजारों लोगों की पसंदीदा बाइकों में TVS की Apache भी शुमार है, TVS कंपनी ने इसे और भी ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए Apache के RTR 200 4V मॉडल को अपडेट कर नए फीचर्स जोड़ दिये है, साथ ही इसमें एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया है, जिससे आप इस बाइक में अपना स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर सकेंगे।

कैसे कनेक्ट कर सकेंगे फोन :

TVS कंपनी ने फोन कनेक्ट हो सके, इसके लिए इन बाइक्स में SmartXonnect technology का इस्तेमाल किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने यही टेक्नॉलजी TVS Ntorq स्कूटर में भी इस्तेमाल की है, जिसके कारण इसमें भी स्मार्टफोन कनेक्ट किया जा सकता है, लेकिन इस टेक्नोलॉजी को Apache RTR 200 4V मॉडल में इस्तेमाल करने के लिए और अपडेट किया गया है।

कंपनी ने जोड़े ये नए फीचर्स :

  • Apache RTR 200 4V में स्मार्टफोन ऐप के द्वारा एंड्रॉयड और iOS को शमिल किया है, जिससे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी।

  • इसी स्मार्टफोन ऐप के द्वारा ही बाइक को फोन के साथ जोड़ कर टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे कई फीचर्स का फायदा सकते हैं।

  • बाइक के नए फीचर्स में क्रैश अलर्ट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है, इस फीचर से बाइक फॉल सेंस करने पर सिस्टम क्रैश अलर्ट मोड को एक्टिव कर देगा और एक्सीडेंट होने की स्थिति बनने के 3 मिनट के अंदर आपकी लोकेशन सहित इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स के पास अलर्ट पहुंच जाएगा।

  • कंपनी ने बाइक में क्रैश अलर्ट सिस्टम सेफ्टी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है।

  • स्मार्ट फीचर से बाइक में इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले पर ही आपको नेविगेशन की जानकारी मिल जाएगी।

  • इसमें लीन एंगल सेंसर्स के द्वारा यूजर के फोन में मौजूद जाइरो सेंसर्स से जुड़ के गाड़ी के झुकाव के एंगल को बताता है

  • Apache के RTR 200 4V मॉडल की मोटर की बात करे तो इसमें 197.75CC सिंगल-सिलिंडर मोटर दी गई है, जो 8,500 rpm पर मैक्सिमम 20.5 PS का पावर प्रॉड्यूस करने में सक्षम है।

  • यह बाइक 7,000 rpm पर 18.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

  • बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

  • इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।

  • बाइक में race/ride telemetry फीचर को भी जोड़ा गया है, जिससे बाइक राइड टाइम, ऐवरेज स्पीड, लीन एंगल आदि जानकारियों को रिकॉर्ड कर सके और राइड पूरी होने पर एंड में डिस्प्ले पर दिखा सके।

  • लो-फ्यूल अलर्ट सिस्टम द्वारा बाइक में पेट्रोल खत्म होने से कुछ समय पहले ही आपको सबसे पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचाने में आपकी मदद करेगा।

Apache RTR 200 4V की कीमत :

TVS कंपनी ने Apache RTR 200 4V को स्मार्ट फीचर्स जोड़ने के साथ ही इसकी कीमत को भी बड़ा दिया है, कंपनी ने इसकी वर्तमान कीमत में करीब 2,500 रुपए और बड़ा दिए है। जानकारी के लिए बता दे, इस बाइक की बढ़ने के बाद दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपए हो गई है।

Apache RTR 200 4V का इंजन :

इसके इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 200cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया रहेगा, जो 20.5ps की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक ऑटोमोबाइल मार्केट में KTM 200 Duke, Bajaj Pulsar NS200 और Yamaha MT-15 जैसी बैको को टक्कर देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com