जून में हर तरह की गाड़ियों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन में आई गिरावट

जून में कोवीड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में दोपहिया रेजिस्ट्रेशन, 3-व्हीलर रेजिस्ट्रेशन और कमर्शियल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
Vehicle sales and registration declined in June
Vehicle sales and registration declined in JuneKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। ऑटोमोबाइल मार्केट में वाहनों के ब्रांड्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं आये दिन कोई न कोई ब्रांड अपनी नई गाड़ी लांच करता है। इन बढ़ते ब्रांड्स का सीधा असर भारत की दो वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री पर पड़ता है। एक तरफ पहले से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और वहीं, अब दूसरा सबसे बड़ा प्रमुख कारण कोरोना वायरस। जी हां, कोवीड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में दोपहिया रेजिस्ट्रेशन, 3-व्हीलर रेजिस्ट्रेशन और कमर्शियल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

रजिस्ट्रेशन में आई गिरावट :

दरअसल, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है। जिसमें वर्कर वर्क फ्रॉम होम नहीं कर सकते हैं। इसी के चलते मार्च के आखिरी सप्ताह से लेकर पूरे मई तक चले इस लॉकडाउन के दौरान सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के सारे ऑपरेशंस बंद रहे। इसका सीधा असर अप्रैल से जून तक की बिक्री पर दिखाई दिया। इन महीनों में जहां चार पहिया वाहनों की बिक्री तो हुई ही नहीं। वहीं, जून के महीने में खुदरा रजिस्ट्रेशन में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

बता दें, 21 जुलाई को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जून रिटेल रजिस्ट्रेशन का डाटा जारी किया। जिसके अनुसार, मात्र जून में रिटेल गाड़ियों के इतने प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हुए।

  • रिटेल रजिस्ट्रेशन 42% तक

  • दोपहिया का रजिस्ट्रेशन 40.92% तक

  • 3-व्हीलर रेजिस्ट्रेशन 75.43% तक

  • कमर्शियल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन 83.83%

  • पैसेंजर्स व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 38.34%

  • ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन्स से केवल पॉजिटिव नंबर आए

हालांकि, जून के महीने के रजिस्ट्रेशन में पिछले महीनों की तुलना में 10.86% की बढ़ोतरी देखी गई।

लॉकडाउन के चलते जून 2020 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में भी 38.34% तक की कमी आई है।

  • दोपहिया व्हीकल्स की कुल बिक्री 1,26,417 यूनिट्स रही, जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 2,05,011 यूनिट्स का था।

  • व्हीकल्स की कुल बिक्री 40.92% घटकर 7,90,118 यूनिट्स रही।

  • कमर्शियल व्हीकल्स की कुल बिक्री 10,509 यूनिट्स रही।

  • तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 75.43% घटकर 11,993 यूनिट्स रही।

  • विभिन्न श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 42% घटकर 16,97,166 यूनिट्स से 9,84,395 यूनिट्स रही।

FADA ने बताया :

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, सरकार के डिमांड बूस्टर से ऑटो की रेजिस्ट्रेशन बड़ा सकती है। कमर्शियल व्हीकल बाजार में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए, आकर्षक स्क्रेपेज पॉलिसी की सख्त जरूरत है। जुलाई आउटलुक के बारे में FADA ने बताया है कि, व्हीकल रजिस्ट्रेशन में कुछ इसी तरह के रुझान दिखेंगे। अगर आगे कोई लॉकडाउन नहीं होता है तो ज्यादातर जून में इसकी संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और नए डिमांड में ग्रोथ दिखेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com