D-Mart के फाउंडर के एक फैसले ने उन्हें बनाया एक रात में करोड़पति

कई बार हमारे द्वारा लिए फैसले हमें फायदा करा देते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ डी-मार्ट (D-Mart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी के साथ उनके एक फैसले ने उन्हें बनाया एक रात में करोड़पति। जानें क्या है पूरी बात...
Avenue Supermarts (D-Mart) became the 18th Valuable Company of india
Avenue Supermarts (D-Mart) became the 18th Valuable Company of indiaKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • D-Mart के फाउंडर के एक फैसले ने उन्हें बनाया एक रात में करोड़पति

  • D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी की गिनती बड़े बिजनेसमैन में होती है

  • एवेन्यू सुपरमार्ट्स D-Mart को चलाने वाली कंपनी है

  • मात्र 24 घंटे में दमानी की संपत्ति में हुई 100% की बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस। कभी-कभी इंसान ऐसे फैसले ले लेता है जो उसके लिए फायदे के फैसले साबित होते हैं। ऐसा ही कुछ डी-मार्ट (D-Mart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी के साथ भी हुआ। उनके एक फैसले ने उन्हें एक रात में करोड़पति बना दिया। जी हां, उनकी कंपनी का मार्केट कैप एक रात में 100% तक बढ़ गया।

क्या है मामला :

दरअसल, D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी की गिनती रिटेल मार्केट में पहले से ही बड़े बिजनेसमैनों में होती है। हालांकि, कंपनी का टर्न ओवर लाखों में ही होता है, लेकिन सोमवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये के भी ऊपर पहुंच गया अर्थात मात्र 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 100% की बढ़ोतरी हो गई और यह सब कुछ हुआ दमानी के एक फैसले से। जानकारी के लिए बता दें कि, एवेन्यू सुपरमार्ट्स वो कंपनी है जो D-Mart को चलाती है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि, D-Mart और एवेन्यू सुपरमार्ट्स देश की वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में हैं वे इस लिस्ट में 18वे नंबर पर पहुंच गई हैं।

क्या था फैसला :

राधाकिशन दमानी ने करियर की शुरुआत साल 1980 में शेयर बाजार में निवेश करके की थी, लेकिन उनके सही समय पर लिए फैसले ने उनकी किस्मत बदल दी। निवेश के बाद साल 2017 उन्होंने D-Mart का IPO लाने का फैसला किया और उनके इसी फैसले ने उन्हें एक रात में करोड़पति बना दिया। उन्हें इस IPO से इतना फायदा हुआ कि, वो 20 मार्च 2017 तक मात्र एक रिटेल कंपनी के मालिक थे और अगले ही दिन अर्थात 21 मार्च की सुबह उनकी कंपनी D-Mart का IPO शेयर मार्केट की ट्रेडिंग BSE में लिस्टेड हो गया और उनकी सम्पति एक रात में 100% बढ़ गई। आज दमानी की कंपनी का मार्केटकैप नेस्ले और बजाज फिनसर्व से भी ऊपर हो गया है।

D-Mart के शेयर :

D-Mart के शेयर 604.40 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जबकि उनकी कीमत इश्यू होने के समय 299 रुपये तय की गई थी। यह उस समय का 102% का रिटर्न था। बताते चलें कि, उस समय पिछले 13 साल में किसी कंपनी की लिस्टिंग के समय शेयर में इतनी तेजी से वृद्धि नहीं हुई थी। अब एक बार फिर सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, सोमवार एक बार फिर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 9% की तेजी के साथ बढ़े और 2,484.15 रुपये पर आकर बंद हुए। बताते चलें कि, कंपनी से जुड़ी खबरों में योग्य संस्थागत निवेशकों को कंपनी की कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।

दमानी बने देश के छठें सबसे अमीर आदमी :

D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी के इस फैसले ने ही उन्हें देश का छठा सबसे अमीर बना दिया है। जी हां, न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में तेजी आने के कारण दमानी देश छठवें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति $11 अरब तक पहुंच गई है। आपको यह भी बता दें कि, दमानी सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हैं और वह हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं। उन्हे शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशकों के बीच 'मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट' (Mr. White and White) के नाम से भी जाना जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com