Axis बैंक ने जारी किए वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के ताजा आंकड़े

भारत के प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज Axis बैंक का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बहुत अच्छा रहा है। इस बात का अंदाजा बैंक द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है।
Axis बैंक ने जारी किए वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के ताजा आंकड़े
Axis बैंक ने जारी किए वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के ताजा आंकड़ेKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। पिछले साल से अब तक लगभग सभी सेक्टरों को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, इस दौरान सभी बैंकों में रेग्युलर कार्य हो रहा था। जिसके चलते इस नुकसान का असर बैंकों पर कम ही देखने को मिला है। जबकि, इस दौरान कई बैंकों को जबरदस्त मुनाफा भी हुआ है। इन्हीं बैंकों में शुमार भारत के प्राइवेट सेक्टर के Axis बैंक को भी काफी मुनाफा हुआ है। क्योंकि, प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज Axis बैंक का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बहुत अच्छा रहा है। इस बात का अंदाजा बैंक द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है।

Axis बैंक का मुनाफा :

दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के Axis बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, Axis बैंक को दूसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 86.2% बढ़त के साथ 3,133.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि, इस साल की इस तिमाही में बैंक को 2,912.1 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान लगाया गया था। जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में Axis बैंक को 1,682.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Axis बैंक की ब्याज आय :

यदि Axis बैंक की ब्याज आय की बात की जाए तो सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 7,900.3 करोड़ रुपये रही जबकि, इस अवधि में शुद्ध ब्याज आय के 8,064.3 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था। जारी किए गए ताजा आंकड़ों में अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर बैंक की कंसो शुद्ध ब्याज आय (NII) बढ़कर 7,900.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक की कंसो शुद्ध ब्याज आय (NII) 7,326.1 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

Axis बैंक का कंसो मुनाफा :

Axis बैंक के तजा आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बैंक का कंसो मुनाफा बढ़कर 3,133.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का कंसो मुनाफा 1,682.7 करोड़ रुपये ही था। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 3.53% रहा है जबकि, पिछली तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 3.85% था। जबकि, इस साल तिमाही आधार पर Axis बैंक का नेट NPA घटकर 1.08% रह गया जबकि, पिछली तिमाही में बैंक का नेट NPA 1.20% रहा था।

बैंक ने दी BSE फाइलिंग को जानकारी :

बैंक ने अपनी BSE फाइलिंग को जानकारी देते हुए बताया है कि, 'सालाना आधार पर सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान रिटेल लोन में 16 प्रतिशत की वृद्धि, जबकि एसएमई लोन में 18% की वृद्धि और mid-corporate loan book में 32% की वृद्धि हुई।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com