Ruchi Soya FPO : कंपनी ने आज से लांच किया अपना FPO, बाबा रामदेव ने दी जानकारी

कई सालों से रुचि सोया कंपनी पतंजलि के साथ ही मिल कर ही काम कर रही है। वहीं, अब कंपनी ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लांच कर दिया है। जिसके लिए कंपनी को पिछले साल ही SEBI ने मंजूरी मिल गई थी।
Ruchi Soya ने आज से लांच किया अपना FPO
Ruchi Soya ने आज से लांच किया अपना FPOSocial Media

Ruchi Soya FPO : दो साल पहले जब अन्य कंपनियों की तरह ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) भी काफी समय तक घाटे में रही इसके बाद पतंजलि ने घाटे के बाद कर्ज के तले दिवालिया घोषित हो गई कंपनी न्यूट्रीला मेकर रुचि सोया (Ruchi Soya) को खरीद लिया था। तब से लेकर अब तक रुचि सोया कंपनी पतंजलि के साथ ही मिल कर ही काम कर रही है। वहीं, अब कंपनी ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लांच कर दिया है। जिसके लिए कंपनी को पिछले साल ही SEBI ने मंजूरी मिल गई थी।

Ruchi Soya का FPO लांच :

दरअसल, काफी समय तक नुकसान का सामना करने के बाद इस नुकसान को कम करने के मकसद से योगगुरु रामदेव के पतंजलि ग्रुप की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लॉन्च कर दिया है। कंपनी के FPO की लॉन्चिंग का आज पहला दिन था और आज ही दोपहर 1 बजे तक कंपनी के FPO में इश्यू को 8% के लगभग सब्सक्रिप्शन मिला। इस FPO में कुल आवेदन 4,89,46,260 की तुलना में 36,90,183 शेयरों के लिए आवेदन आए थे। कंपनी ने इस FPO के माध्यम से 4,300 करोड़ की राशी जुटाने का लक्ष्य रखा है।

योगगुरु रामदेव का FPO को लेकर कहना :

इस मामले में FPO की लांचिंग के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने जानकारी देते हुए कहा है कि, 'रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है। हालांकि, इसके बावजूद, रुचि सोया ने अपना FPO लॉन्च करने का फैसला किया है क्योंकि लोगों को कंपनी में विश्वास है। कंपनी FPO के जरिए कंपनी कर्ज मुक्त होने की योजना पर काम कर रही है।' बता दें, कंपनी ने अपने FPO के माध्यम से एंकर निवेशकों के जरिये पहले ही 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा ली है और कंपनी का मानना है कि, वह इस FPO के जरिए एक बड़ा लक्ष्य हासिल करेगी।

FPO का इश्यू प्राइस :

बताते चलें, कंपनी का FPO आज से खुलकर 28 मार्च को बंद होगा। इन 5 दिनों के लिए कंपनी ने FPO का प्राइस बैंड 615-650 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस बारे में भी बाबा रामदेव ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, "कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न देना चाहती है, यही वजह है कि प्राइस बैंड को कम रखा गया है। हमने दिवाला कार्यवाही के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण करने के बाद उसे बदल दिया है। पिछले प्रबंधन ने गलतियां कीं और कंपनी दिवालिया हो गई थी। हम कंपनी को पारदर्शिता, जवाबदेही और कॉरपोरेट गवर्नेंस के साथ चला रहे हैं।"

Ruchi Soya की हिस्सेदारी :

बताते चलें, पतंजलि ग्रुप में Ruchi Soya की 98.9% हिस्सेदारी है, जबकि 1.1% हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। हालांकि FPO के बाद कंपनी में पतंजलि की हिस्सेदारी घटकर 81% हो जाने की खबर है और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 19% होने की। बता दें, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा Ruchi Soya के FPO को मंजूरी अगस्त 2021 में मिली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com