क्या आपने देखा इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak का शानदार लुक

हाल ही में Bajaj कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Urbanite को लांच करने की जानकारी दी थी, साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी बताये थे और अब कंपनी ने सबके सामने पेश किया इस ई-स्कूटर का शानदार लुक।
Bajaj Chetak Urbanite
Bajaj Chetak UrbaniteSocial Media

राज एक्सप्रेस। दो दशक पुरानी वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 14 साल बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Urbanite के साथ एक बार फिर ऑटोमोबाईल मार्केट में कदम रख दिया है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj E-Scooter) को दो कलर्स में लांच किया है।

स्कूटर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड, टाइम, रेंज आदि दिखाएगा।
स्कूटर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड, टाइम, रेंज आदि दिखाएगा।
स्कूटर के रियर में LED स्प्लिट टाइप टेल लाइट के साथ बीच में 'चेतक' बैजिंग की गई है।
स्कूटर के रियर में LED स्प्लिट टाइप टेल लाइट के साथ बीच में 'चेतक' बैजिंग की गई है।
 Bajaj Chetak में ग्लव बॉक्स टाइप कंपार्टमेंट दिया है, जिसमे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फर्स्ट एड किट और टूल किट होगी।
Bajaj Chetak में ग्लव बॉक्स टाइप कंपार्टमेंट दिया है, जिसमे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फर्स्ट एड किट और टूल किट होगी।
ई-स्कूटर में अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए हैं।
ई-स्कूटर में अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए हैं।
इसके टायर बहुत की आकर्षक होने के साथ ही ट्यूबलेस भी हैं।
इसके टायर बहुत की आकर्षक होने के साथ ही ट्यूबलेस भी हैं।
Bajaj के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक दो राइडिंग मोड- ईको और स्पोर्ट में लांच हुआ है।
Bajaj के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक दो राइडिंग मोड- ईको और स्पोर्ट में लांच हुआ है।
फ्रंट लुक में ऑल LED हैडलैंप, LED DRL, स्लीक LED टर्न इंडीकेटर दिए गए हैं।
फ्रंट लुक में ऑल LED हैडलैंप, LED DRL, स्लीक LED टर्न इंडीकेटर दिए गए हैं।
Bajaj कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेट्रो और मॉडर्न लुक में तैयार किया है।
Bajaj कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेट्रो और मॉडर्न लुक में तैयार किया है।
कंपनी ने Bajaj Chetak Urbanite स्कूटर के फीचर्स को तो दमदार बनाया ही है साथ ही इसे दिया है, शानदार लुक।
कंपनी ने Bajaj Chetak Urbanite स्कूटर के फीचर्स को तो दमदार बनाया ही है साथ ही इसे दिया है, शानदार लुक।

स्कूटर से जुड़ी कुछ मुख्य बातें :

  • ये स्कूटर बिक्री के लिए सबसे पहले पुणे और उसके बाद बेंगलुरू में उपलब्ध कराये जाएंगे।

  • इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अर्बनाइट ब्रांड के अंतर्गत की जाएगी।

  • कंपनी ने Bajaj Chetak Urbanite स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रूपये के आसपास रखी है।

  • इन स्कूटर्स में दो मोड दिए गए है, जिनमें ईको मोड में यह 95KM तक और स्पोर्ट मोड में 85KM तक की दूरी तय कर सकेगा।

  • Bajaj Chetak Urbanite स्कूटर के फीचर्स जानने के लिए - क्लिक करे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com