Bajaj ने Pulsar RS200 को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ मलेशिया में किया लांच

भारत की प्रसिद्ध दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी 'Bajaj Auto' (बजाज ऑटो) ने भी अपनी Pulsar RS200 को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ मलेशिया में लांच किया है।
Bajaj ने Pulsar RS200 को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ मलेशिया में किया लांच
Bajaj ने Pulsar RS200 को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ मलेशिया में किया लांचSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा है और न कोई वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां बिक्री में तेजी लाने और खुद को नुकसान से उबारने के लिए या तो नए वाहन लांच कर रही है या तो अपने पुराने ही वाहन को अपडेट करके और कई खास फीचर एड करके लांच कर रही है। इसी कड़ी में भारत की प्रसिद्ध दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी 'Bajaj Auto' (बजाज ऑटो) ने भी अपनी '2021 Pulsar RS200' को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ मलेशिया में लांच किया है।

'2021 Pulsar RS200' को नए कलर और ग्राफिक्स में किया लांच :

दरअसल, Bajaj Auto की Pulsar बाइक काफी लोकप्रिय बाइकों में से एक है। इसे युवाओं की पहली पसंद भी कहा जा सकता है। कंपनी अब तक Pulsar के कई मॉडल लांच कर चुकी है। इन्हीं में से कंपनी का एक लेटेस्ट मॉडल '2021 Pulsar RS200' है। वहीं, अब Bajaj कंपनी ने अपनी इसी बाइक Pulsar RS200 को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ मलेशिया में लांच किया है। जबकि, कंपनी Pulsar RS200 को मलेशियाई में साल 2017 में पहले भी लांच किया था। ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक अपनी इस बाइक को पहुंचना है और ऐसा करने से कंपनी की बिक्री में बढ़त दर्ज होगी। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक की भारत में लांचिंग से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

नई '2021 Pulsar RS200' के खास फीचर्स :

  • कंपनी ने नये 2021 Pulsar RS200 को नए ग्राफिक्स और कलर के साथ पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक लुक दिया है।

  • 2021 Pulsar RS200 को कंपनी ने तीन नये पर्ल मेटालिक व्हाइट, पेटर ग्रे और बर्नट रेड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

  • जहां पर्ल मेटैलिक व्हाइट और पेटर ग्रे को ग्लॉसी फिनिश मिलता है, वहीं बर्न रेड कलर को मैट फिनिश मिलता है।

  • इस बाइक में कंपनी ने 199.5 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो, ट्रिपल स्पार्क प्लग और 4 वॉल्व और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है।

  • इस बाइक का इंजन 9750 rpm पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 8000 rpm पर 18.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन रियर में लगाया गया है।

  • इस बाइक के फ्रंट में राइडर्स को 300 mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm के डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं।

  • राइडर की सुरक्षा के लिहाज से इसमें सिंगल चैनल ABS सिस्टम शामिल किया गया है।

Pulsar RS200 की कीमत :

भारत में इस बाइक के पुराने मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.52 लाख है, जबकि मलेशिया नें यह कीमत RM 9,990 (1.74 लाख के बराबर) से शुरू होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com