'बैंक ऑफ इंडिया' ने दिया हाउसिंग लोन की दरों में कटौती कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा
BOI Home Loan Interest Rates : यदि आप घर बनाने के लिए होम लोन लेने का मन बना रहे हैं और आपका अकाउंट 'बैंक ऑफ इंडिया' (BOI) में हैं तो, जरा ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, दिवाली के बाद अपने ग्राहकों को घर खरीदने में मदद करने के लिए देश के सार्वजनिक क्षेत्र के 'बैंक ऑफ इंडिया' (BOI) ने हाउसिंग लोन की दरों में कटौती कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया हैं। BOI की होम लोन की ब्याज दरों (Home Loan Interest Rates) में कटौती होने से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है।
BOI की होम लोन की ब्याज दरें :
दरअसल, दिवाली के बाद अपने ग्राहकों को तोहफे के रूप में सार्वजनिक सेक्टर के बैंक 'बैंक ऑफ इंडिया' (BOI) ने होम लोन की ब्याज दरों या कहे रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स (RLLR) में कटौती करने के का फैसला लिया है। इस कटौती के बाद BOI के होम लोन की ब्याज दरें 8.30% हो गई हैं। BOI के लोन की नई ब्याज दरें आज (बुधवार) से यानि 10 नवंबर 2022 से लागू कर दी गई है। बता दें, घटी हुई नई दरों का लाभ नए ग्राहकों के साथ-साथ सभी पहले के BOI के होम लोन ग्राहकों को भी मिलेगा। इन नई दरों का लाभ हर कोई ले सकेगा। भले ही ग्राहक के लोन की राशि कुछ भी हो या लोन लेने वाला कोई भी काम करता हो।
BOI ने बताया :
'बैंक ऑफ इंडिया' (BOI) ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'ऋणों के पुनर्भुगतान को आसान बनाने के लिए, सार्वजनिक ऋणदाता ग्राहकों के लिए विभिन्न निश्चित चरणों में EMI का भुगतान करने का विकल्प प्रदान करता है। उपभोक्ताओं को पूर्व भुगतान या आंशिक भुगतान शुल्क से छूट है। बैंक ने भुगतान की गई EMI और कर पर भी किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया। ऋण पर ब्याज की गणना दैनिक आधार पर की जाती है, इसलिए उधारकर्ता को न्यूनतम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।'
BOI के होम लोन में मिलने वाले लाभ :
ग्राहक अपने मौजूदा होम लोन को ट्रांसफर कर सकता है।
ग्राहक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा।
लिक्विडिटी और टैक्स में छूट।
घर बनाने, प्लॉट या फ्लैट खरीदने या पुराने फ्लैटों के रेनोवेशन के लिए लोन।
लोन चुकाने की अवधि 30 वर्ष।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।