सरकार ने 8.5 लाख बैंककर्मियों को दी खुशखबरी, वेतन में की जाएगी बढ़ोतरी

सरकार ने एक बड़ा ऐलान करके सरकारी सेक्टर (PSU) के बैंकों के 8.5 लाख बैंककर्मियों को खुशखबरी दी है। जानिए क्या है बैंक के लिए खुशी की खबर।
bank workers salary will increase by 15%
bank workers salary will increase by 15%Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। बैंक कर्मियों के लिए खुशखबरी। जहां, कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन में सभी चिकित्सा विभाग से जुड़े कर्मी अपना काम ईमानदारी से करते रहे वहीं, इसी लॉकडाउन के दौरान हमारे बैंककर्मी भी कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के बीच अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते रहे। वहीं, अब सरकार ने एक बड़ा ऐलान करके 8.5 लाख बैंककर्मियों को खुशी की खबर दी है। जानिए क्या है बैंक के लिए खुशी की खबर।

बैंककर्मियों के लिए खुशी की खबर :

दरअसल, सरकार ने सभी सरकारी सेक्टर (PSU) के बैंकों के 8.5 लाख बैंककर्मियों लिए बड़ा ऐलान करते हुए उनके वेतन में 15% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। सरकार का यह बड़ा ऐलान दिवाली पर बैंकों के 8.5 लाख बैंककर्मियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं हैं। सरकार द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों के वेतन में इस दिवाली से आने वाले पांच साल तक के लिए 15% की वृद्धि की जाएगी।

बैंकों पर पड़ेगा भार :

बताते चलें, सरकार द्वारा लिए गए इस बड़े फैसले से बैंकों पर 7,898 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा, लेकिन यह फैसला भारतीय बैंक संघ के कर्मचारी व अधिकारी संघों संग द्वारा की गई बातचीत के बाद सभी सहमति से लिया गया है। IBA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने बुधवार को कहा, भारतीय बैंक संघ यूनियनों और अधिकारी संघों के साथ वेतनवृद्धि वार्ता सहमति से संपन्न होने की घोषणा करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com