अगले हफ्ते से सोमवार को होगी बैंकेक्स इंडेक्स की एक्सपायरी, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने किया बदलाव
हाईलाइट्स
मौजूदा बैंकेंक्स कॉन्ट्रैक्ट्स जिनकी एक्सपायरी आज थी, वे आज ही खत्म हो जाएंगे
सोमवार एक्सपायरी वाले नए कॉन्ट्रैक्ट्स आज ही जेनरेट होंगे। 16 को से ट्रेडिंग होगी
राज एक्सप्रेस। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने बैंकिंग इंडेक्स बैंकेक्स की एक्सपायरी के दिन में बदलाव कर दिया है। ऩई व्यवस्था अगले सप्ताह यानी सोमवार 16 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगी। अब शुक्रवार की जगह सोमवार को बैंकिंग इंडेक्स बैंकेक्स की एक्सपायरी होगी। जो कॉन्ट्रैक्ट पहले हो चुके हैं, उसकी एक्सपायरी आज ही यानी 13 अक्टूबर शुक्रवार को ही होगई है। एसएंडपी बीएसई ने अपने सर्कुलर में बताया है कि सोमवार 16 अक्टूबर से नई एक्सपायरी लागू कर दी जाएगी। सभी मौजूदा बैंकेंक्स कॉन्ट्रैक्ट्स शुक्रवार को खत्म हो जाएंगे। वे 16 अक्टूबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। सर्कुलर में बताया गया है कि सोमवार की एक्सपायरी वाले सभी नए बैंकेक्स कॉन्ट्रैक्ट्स 13 अक्टूबर, 2023 को जेनरेट होंगे और 16 अक्टूबर, 2023 से इनमें ट्रेडिंग होगी।
छुट्टी पड़ी तो इसके पिछले दिन को माना जाएगा एक्सपायरी
एक्सचेंज ने अपने सर्कुलर में बताया है कि अगर एक्सपायरी वाले दिन कोई पब्लिक हॉलीडे यानी सार्वजनिक अवकाश होता है तो इसके पिछले वाले सेशन को एक्सपायरी का दिन माना जाएगा। बैंकेक्स इंडेक्स की एक्सपायरी को बदलने का फैसला मार्केट से मिले फीडबैक के आधार पर लिया गया है। अब निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट, बीएसई बैंकेक्स की एक्सपायरी सोमवार को होगी। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज की एक्सपायरी मंगलवार को होती है, जबकि बैंक निफ्टी एक्सपायरी बुधवार को होती है।
बैंकेक्स में शामिल हैं देश के 10 प्रमुख पीएसयू और निजी बैंक
एनएसई बेंचमार्क निफ्टी-50 की एक्सपायरी गुरुवार को होती है, जबकि सेंसेक्स की एक्सपायरी शुक्रवार को होती है। बीएसई यानी बांबे स्टाक एक्सचेंज के बैकेक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कुल दस स्टाक्स शामिल हैं। इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक भी इस इंडेक्स में शामिल है। इस इन्डेक्स में वही स्टाक्स शामिल हैं, जो बैंक निफ्टी में शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।