मेहुल चोकसी से रिश्तों को लेकर बारबरा जराबिका ने तोड़ी चुप्पी और कही ये बात

मेहुल चोकसी से रिश्तों को लेकर बारबरा जराबिका ने कहा- मैं कई बार यह स्पष्ट कर चुकी हूं कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं और न ही वह मेरा शुगर डैडी है।
मेहुल चोकसी से रिश्तों को लेकर बारबरा जराबिका ने तोड़ी चुप्पी और कही ये बात
मेहुल चोकसी से रिश्तों को लेकर बारबरा जराबिका ने तोड़ी चुप्पी और कही ये बातSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्‍सप्रेस। भारत में पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला करने वाला भागोड़ा मेहुल के बारे में आए दिन कुछ न कुछ खबर चर्चा में है। इन दिनों मेहुल चोकसी से रिश्तों के चलते चर्चा में आई बारबरा जराबिका की प्रतिकिया समाने आई है।

मैं मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड नहीं हूं :

दरअसल, मिस्ट्री गर्ल के नाम से मशहूर और चोकसी की गर्लफ्रेंड बारबरा जराबिका ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और मेहुल चोकसी से रिश्तों को लेकर बारबरा जराबिका ने कहा- मैं कई बार यह स्पष्ट कर चुकी हूं कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं और न ही वह मेरा शुगर डैडी है। मेरे पास खुद की इनकम है और कारोबार है। मुझे उसके कैश, सपोर्ट, होटल बुकिंग, फेक ज्वैलरी या फिर अन्य किसी चीज की जरूरत नहीं है। अब तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है, लेकिन मुझे लगता है कि अपहरण की बात गलत है। जो भी लोग एंटीगुआ के जॉली हार्बर इलाके के बारे में जानते हैं, उन्हें पता होगा कि वहां से किसी को भी किडनैप करना असंभव है। वह जगह एकदम सेफ है और फैमिली एरिया है।

किडनैपिंग की थ्योरी को भी किया खारिज :

इसके अलावा मेहुल चोकसी की ओर से दी जा रही किडनैपिंग की थ्योरी को भी बारबरा जराबिका ने खारिज किया है। तो वहीं, मेहुल चोकसी ने यह आरोप लगाया है कि, ''उसका एंटीगुआ में बारबरा के घर से 8 से 10 लोगों ने अपहरण कर लिया था।''

बता दें कि, इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में बारबरा जराबिका को मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड बताया गया था। इस दौरान बारबरा जराबिका ने कहा कि, ''यदि आप मेरी राय लेंगे तो मुझे लगता है कि, वह अंत में क्यूबा में जाना चाहता था।''

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी डोमिनिका कोर्ट में बंद है। पिछले महीने डोमिनिका के तटीय सुरक्षाकर्मियों ने चोकसी को अवैध रूप से उनके क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com