कुछ दिन में ही विवादों में घिरा 'Battlegrounds Mobile India', चीन है वजह

'Battlegrounds Mobile India' गेम को लांच हुए कुछ ही दिन हुए हैं और पिछले कुछ दिनों में अब तक कई यूजर्स इस गेम को डाऊनलोड कर चुके हैं, लेकिन अब यह विवादों में घिरता नजर आरहा है।
कुछ दिन में ही विवादों में घिरा 'Battlegrounds Mobile India', चीन है वजह
कुछ दिन में ही विवादों में घिरा 'Battlegrounds Mobile India', चीन है वजहSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में अब लगभग 9 महीनों बाद आखिरकार PUBG लवर्स का बेसब्री से हो रहा इंतज़ार खत्म हो गया है। क्योंकि, PUBG के नए वर्जन से भारत में वापसी कर ली है। PUBG का नया नाम 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' (Battlegrounds Mobile India) है और सबसे अच्छी बात ये है कि, इसका संचालन कोई चाइना की कंपनी नहीं करेगी। पिछले कुछ दिनों में अब तक कई यूजर्स इस गेम को डाऊनलोड कर चुके हैं, लेकिन अब यह विवादों में घिरता नजर आरहा है।

लांच के बाद विवादों में घिरा गेम :

दरअसल, अभी 'Battlegrounds Mobile India' गेम को लांच हुए कुछ ही दिन हुए है, यह 18 जून को लांच किया गया था और अब यह विवादों में भी घिरता नजर आने लगा है और इसकी वजह एक बार फिर वही बन गई है जिस कारण PUBG को बैन किया गया था। जी हां, लांच हुए नए गेम 'Battlegrounds Mobile India' को लेकर अब ऐसी खबरें सामने आरही हैं कि, इस गेम का डाटा भी चीन के किसी सर्वर पर स्टोर हो रहा है। इस गेम का चीन से कनेक्शन सामने आने के बाद अब इस गेम को लेकर फिर यूजर्स को डर सता रहा है।

50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने किया डाउनलोड :

बताते चलें, Battlegrounds Mobile India गेम को डेलवप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन (KRAFTON) पहले ही चीन से सभी कनेक्शन ख़त्म कर चुकी थी, लेकिन अब जब भारत में Battlegrounds Mobile India लांच हुआ तो, एक बार फिर कंपनी का चीन से कनेक्शन सामने आरहा है। बता दें, यह गेम फ़िलहाल सिर्फ बीटा वर्जन में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही लांच किया गया है। हालांकि, भारत में इसके लांच से यूजर्स बहुत खुश है इसका अंदाजा इसके लांच के आंकड़े से लगाया जा सकता है क्योंकि, मात्र तीन दिनों में इस गेम को 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है।

Krafton कंपनी का कहना :

गौरतलब है कि, भारत में PUBG को प्राइवेसी और सुरक्षा के लिहाज से ही बैन किया गया था। अब इस गेम के भी चीन से कनेक्शन की बात सामने आई है जबकि, Krafton कंपनी ने इस गेम के लांच से पहले कहा था कि, 'कंपनी गेम का संचालन भारत सरकार के नियमों के मुताबिक करेगी और प्लेयर्स की प्राइवेसी कंपनी की पहली प्राथमिकता होगी, लेकिन अब सामने आई नई रिपोर्ट का दावा है कि, 'गेम के एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चीन के  सर्वर पर भेजा जा रहा है। इन सर्वर की लिस्ट में Tencent की सहायक कंपनियों का भी नाम आ रहा है।'

IGN इंडिया की रिपोर्ट :

IGN इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'चाइनीज सर्वर के साथ-साथ कई अन्य देशों में स्थित सर्वर पर भी Battlegrounds Mobile India का डाटा जा रहा है। इसका खुलासा sniffer एप से हुआ है। IGN का दावा है कि गेम का आईपी एड्रेस चीन के चाइना मोबाइल कम्यूनिकेशन कॉरपोरेशन से संबंधित था। रिपोर्ट के साथ सबूत के दौरान स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com