BattRe ने भारत में लांच किया इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में लॉकडाउन के बीच जयपुर आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप BattRe ने भरतीय ऑटोमोबाईल मार्केट में एक इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।
BattRe launched internet connected electric scooter in Indian market
BattRe launched internet connected electric scooter in Indian marketSocial Media

राज एक्सप्रेस। जहां पूरे देश में लॉकडाउन के चलते पूरी ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री बंद है। वहीं, भारत में लॉकडाउन के बीच जयपुर आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप BattRe ने भरतीय ऑटोमोबाईल मार्केट में एक 'इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर' लॉन्च किया है। कंपनी के इस स्कूटर की खासियत यह है कि, यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के बाबजूद भी बहुत ही किफायती है। कंपनी ने इसे BattRe gps:ie नाम से लॉन्च किया है।

BattRe gps:ie के फीचर्स :

  • यह एक इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

  • BattRe gps:ie में कंपनी ने BLDC हब मोटर दी है जो, एक 48V 24 Ah लीथियम फेर्रैट फॉस्फेट बैटरी के साथ मिलेगी। इस मोटर की रेंज सिंगल चार्ज पर 65 km है,

  • इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।

  • इस स्कूटर का कुल वजन 60 किलोग्राम का है।

  • BattRe gps:ie स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो, इसके फ्रंट और रियर में हाइड्रॉलिक फॉर्क दिए गए हैं।

  • कंपनी ने इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए हैं।

  • अन्य स्कूटर्स की तरह ही इस स्कूटर में भी LED हेडलैम्प, रिसर्व मोड, की-लेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से हटके इस स्कूटर में एक सिम कार्ड इंटीग्रेटेड दिया गया है, इस फीचर के जरिए इसे चलाने वाला इसमें स्मार्ट व्हीकल फंक्शन्स को फोन पर ऑफिशल ऐप से ऐक्सेस कर सकता है।

  • स्कूटर में खास फीचर्स के तौर पर GPS ट्रेसिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट्स, ट्रिप रिपोर्ट्स, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ऑनलाइन मिलेगा स्कूटर :

यदि कोई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहता है तो, वह इसे शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। बताते चलें, BattRE gps:ie इलेक्ट्रिक स्कूटर तमिलनाडु, महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और यूपी जैसे कई राज्य सहित देशभर में कंपनी के 50 से ज्यादा डीलरशीप पर भी उपलब्ध हैं।

स्कूटर की कीमत :

इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप BattRE Electric Mobility का कहना है कि, "भारत में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी को बड़े स्तर पर पसंद करते है, परंतु महंगे होने के कारण खरीद नहीं पाते हैं और इसी वजह से दूरी बना लेते हैं। इसी समस्या को देखते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपये रखी है।"

कंपनी का कहना :

कंपनी ने बताया कि, "यह एक इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। BattRE ने इस इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर को डेपलेप करने के लिए अमेरिकी कंपनी Aeris Communications के साथ पार्टनरशिप की है। Aeris Communications का हेडऑफिस सैन जोस कैलिफोर्निया में है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com