Panjab National Bank
Panjab National BankRaj Express

दीपावली से पहले पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने दो करोड़ रुपए से कम के सावधि जमा या फिक्स डिपाजिट (FD) पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं। ये नई दरें एक नवंबर से लागू हो गई हैं।

हाईलाइट्स

  • पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बढ़ाई ब्याज की दरें।

  • पीएनबी अपने ग्राहकों को 10 साल तक की फिक्स डिपाजिट योजनाएं देता है।

  • बैंक 444 दिनों की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25% की उच्चतम दर से ब्याज देता है।

राज एक्सप्रेस। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने दो करोड़ रुपए से कम के सावधि जमा या फिक्स डिपाजिट (FD) पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं। ये नई दरें एक नवंबर से लागू हो गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी अपने ग्राहकों को 10 साल तक की फिक्स डिपाजिट योजनाएं देता है। बैंक ऐसी सावधि जमा राशि पर 3.05% से 7.25% के बीच ब्याज देता है। बैंक 444 दिनों की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25% की उच्चतम दर से ब्याज देता है।

पीएनबी ने इस तरह बढ़ाई ब्याज की दरें

  • 180 दिन से 270 दिनों की एफडी पर ब्याज 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया है।

  • 271 दिन से 1 साल से कम पर आम जनता के लिए एफडी पर ब्याज बढ़ाकर 6.25 फीसदी किया।

  • 7 दिन से 14 दिन पर आम लोगों के लिए 3.50 फीसदी, वरि. नागरिकों के लिए 4.00 फीसदी

  • 15 दिन से 29 दिन के लिए आम लोगों के लिए 3.50 फीसदी, व. नागरिकों के लिए 4.00 प्रतिशत

  • 30 दिन से 45 दिन के लिए आम लोगों के लिए 3.50 फीसदी और व. नागरिकों के लिए 4.00 प्रतिशत

  • 46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत, व. नागरिकों के लिए 5.00 फीसदी

  • 91 दिन से 179 दिन के लिए आम लोगों के लिए - 4.50 फीसदी, व. नागरिकों के लिए 5.00 फीसदी

  • 180 दिन से 270 दिन के लिए आम लोगों के लिए - 6 प्रतिशत, व. नागरिकों के लिए 6.50 प्रतिशत

  • 271 दिन से 1 साल से कम के लिए लोगों के लिए - 6.25 फीसदी, व. नागरिकों के लिए 6.75 प्रतिशत

  • एक साल के लिए आम लोगों के लिए - 6.75 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25 प्रतिशत

  • एक साल से 443 दिन तक आम लोगों के लिए 6.80 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 प्रतिशत

  • 444 दिन के लिए सामान्य लोगों के लिए 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 फीसदी

  • 445 से 665 दिन: आम लोगों के लिए - 6.80 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 प्रतिशत

  • 666 दिन: लोगों के लिए 7.05 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55 प्रतिशत

  • 667 दिन से 2 साल: सामान्य लोगों को- 6.80 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 प्रतिशत

  • 2 साल से 3 साल तक: सामान्य लोगों के लिए - 7.00 प्रतिशत, वहीं व. नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

  • 3 साल से 5 साल तक: सामान्य लोगों के लिए 6.50 फीसदी, व. नागरिकों के लिए - 7.00 फीसदी

  • 5 साल से 10 साल तक: सामान्य लोगों के लिए - 6.50 फीसदी; वरि. नागरिकों के लिए - 7.30 प्रतिशत।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com