बेनेली इंडिया ने भारत में लांच की सुपरबाइक 'Leoncino 500 BS6'

इलैटियन मूल की सुपरबाइक निर्माता कंपनी Benelli India (बेनेली इंडिया) ने भारत में 'लियोनसिनो 500 BS6' (Leoncino 500) नाम की सुपरबाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे एक वेरिएंट और दो कलर्स में पेश किया है।
बेनेली इंडिया ने भारत में लांच की सुपरबाइक 'Leoncino 500 BS6'
बेनेली इंडिया ने भारत में लांच की सुपरबाइक 'Leoncino 500 BS6'Social Media

राज एक्सप्रेस। अगर आप महंगी बाइक रखने के शौकीन है तो, आपके लिए एक बेहद खास बाइक मार्केट में लांच हुई है। जिसे इलैटियन मूल की सुपरबाइक निर्माता कंपनी Benelli India (बेनेली इंडिया) ने भारत में लांच किया है। कंपनी ने इस नई बाइक को 'लियोनसिनो 500 BS6' (Leoncino 500) नाम से लॉन्च किया है। बता दें, एक एक सुपरबाइक है। जिसे कंपनी ने एक वेरिएंट और दो कलर्स में पेश किया है। चलिए एक नजर डालें, नई बाइक के फीचर्स पर।

सुपरबाइक का कलर और कीमत :

इलैटियन मूल की सुपरबाइक निर्माता कंपनी Benelli India (बेनेली इंडिया) ने भारत में 'लियोनसिनो 500 BS6' नाम की एक सुपरबाइक लांच कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख तय की है। बताते चलें, इस नई सुपरबाइक की कीमत BS4 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले मॉडल की तुलना में लगभग 20,000 अधिक सस्ती ही है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिनमें,

  1. स्टील ग्रे

  2. लियोनसिनो रेड

इनमें से स्टील ग्रे रंग में लियोनसिनो 500 BS6 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये हैं। जबकि लियोनसिनो रेड कलर मोडल की एक्स-शोरूम कीमत 4,69,900 रुपये है।

ग्राहक कर सकते हैं बुकिंग :

यदि कोई ग्राहक इस बाइक को खरीदना चाहता है तो, वह 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर इस नई बाइक Leoncino 500 की बुकिंग कर सकता है। क्योंकि, कंपनी ने Leoncino 500 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहक इस बाइक की बुकिंग अधिकृत बेनेली डीलरशिप पर जाकर या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी नई बाइक Leoncino 500 पर तीन साल और असीमित किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

Leoncino 500 का इंजन :

यदि नई बाइक Leoncino 500 BS6 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 500cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है जो, अब BS-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 47.5 PS का अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 46 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी का कहना :

कंपनी का कहना है कि, 'नई बाइक की ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं। इसलिए भविष्य में बाइक की कीमत बढ़ने की संभावना है। Benelli इटली की मोटरसाइकिल कंपनी है लेकिन अब पूरी तरह चीन की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Qianjiang समूह के स्वामित्व में है।'

बेनेली इंडिया के प्रबंध निदेशक का कहना :

बेनेली इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, "बेनेली में लिओनसीनो 500 का काफी खास स्थान रहा है क्योंकि यह मॉडर्न डिजाइन, इनोवेशन और परफॉर्मेंस के साथ परंपरा और जुनून को जोड़ती है। लियोनसिनो 500 मूल मॉडल के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो इतालवी मोटरसाइकिल की एक लिजेंड है और जो काफी हद तक ब्रांड के इतिहास में अपना योगदान देती है। हमें लियोनसिनो 500 को बीएस6 अवतार में वापस पेश करने पर खुशी है। मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि बीएस6 संस्करण में भी लियोसिनो 500 की पावर और टॉर्क के आंकड़ों में कोई गिरावट नहीं आई है। इसलिए, मुझे विश्वास है कि यह उसी उत्साह को बनाए रखेगा जो बीएस4 इंजन मॉडल में मिलता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com