एयरटेल का बड़ा ऐलान, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा Bharti Airtel

आज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने AGR से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। वहीं, कंपनी के इसी ऐलान के चलते ट्विटर पर Bharti Airtel और 10000 ट्रेंड करता नज़र आ रहा है।
Bharti Airtel Paid Rs 10,000 Crore of AGR to Government
Bharti Airtel Paid Rs 10,000 Crore of AGR to GovernmentKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • भारती एयरटेल ने किया AGR से जुड़ा बड़ा ऐलान

  • एयरटेल ने सरकार को चुकाई 10,000 करोड़ रुपये AGR की राशि

  • ट्विटर पर ट्रेंड करता नज़र आ रहा Bharti Airtel और 10000

  • वोडाफोन ने संशोधन याचिका दायर कर मांगी सुप्रीम कोर्ट से मोहलत

राज एक्सप्रेस। मंदी की मार झेल रही टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें तब और अधिक बढ़ गई जब सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम सेक्टर को लेकर सख्ती दिखाई और टेलिकॉम कंपनियों एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) का भुगतान करने के आदेश दिए। इसी बीच आज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक बड़ा ऐलान किया है। वहीं कंपनी के इसी ऐलान के चलते ट्विटर पर Bharti Airtel और 10000 ट्रेंड करता नज़र आ रहा है।

क्या है एयरटेल का बड़ा ऐलान :

एयरटेल कंपनी ने सरकार को 10,000 करोड़ रुपये चुका देने का ऐलान किया। जी हां, एयरटेल कंपनी द्वारा आज अर्थात सोमवार को में 10,000 करोड़ रुपये की राशि चुका दी है अर्थात यह कहना गलत गलत नहीं होगा कि, एयरटेल कंपनी पर मंडराता हुआ AGR का खतरा टल गया है। हालांकि, एयरटेल के साथ अन्य वोडाफोन आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज जैसी टेलिकॉम कंपनियों ने भी बकाया अगर चुकाने की बात कही है। जिसमें से सबसे अधिक अगर 3500 करोड़ रुपये वोडाफोन कंपनी का है जो कंपनी ने आने वाले शुक्रवार तक जमा करने की बात कही है।

कुल AGR की रकम :

टेलिकॉम कंपनियों को AGR के लगभग एक लाख करोड़ रुपये का भुगतान सरकार को 17 मार्च तक करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद हाल ही में टेलिकॉम विभाग द्वारा सभी टेलिकॉम कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल को 17 मार्च तक सरकार को 92 हजार करोड़ रुपए चुकाने थे जिसमे से एयरटेल कंपनी द्वारा अपने AGR की की रकम 35,586 करोड़ में से 10,000 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान कर दिया गया है।

एयरटेल का बयान :

एयरटेल ने पहले बयान जारी कर जानकारी दी थी कि, वह 20 फरवरी से पहले तक AGR की रकम में से 10,000 करोड़ रुपये जमा कर देगी और बकाया राशि का भुगतान 17 मार्च 2020 तक करेगी। बताते चलें कि,10,000 करोड़ रुपये जमा करने के बाद कंपनी के अब भी 25,586 करोड़ रुपये का बकाया है। कंपनी ने आज अपने दूसरे बयान में कहा है कि, "भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम और टेलीनॉर की तरफ से एयरटेल ने कुल 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने आगे कहा कि, एयरटेल कंपनी अभी स्वआंकलन की प्रक्रिया के दौर से गुजर रही हैं। अतः सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई होने से पहले कंपनी यह प्रक्रिया पूरी कर लेगी और बची राशि का भुगतान भी कर देगी।

वोडाफोन कंपनी का बयान :

वोडाफोन (Vodafone) कंपनी बयान जारी कर सुप्रीम कोर्ट को सोमवार को बताया कि, कंपनी आने वाले शुक्रवार अर्थात 21 फरवरी को सरकार को अपने AGR की रकम 53,038 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। साथ ही वोडफोन कंपनी ने बताया कि, कंपनी के मूलधन की रकम 7,000 करोड़ रुपये है, जिसकी आधी रकम वो शुक्रवार तक जमा कर देगी और बाकि रकम जमा करने के लिए वोडफोन कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट को एक संशोधन याचिका दायर कर मोहलत मांगी है। हालांकि, कोर्ट ने वोडफोन की इस मोहलत याचिका को ठुकरा दिया है।

सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी :

सुप्रीम कोर्ट द्वारा AGR जमा करने को लेकर टेलिकॉम कम्पनियों को आखिरी मोहलत दी गई थी। जिसमें भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया समेत अन्य डिफॉल्टर टेलीकॉम कंपनियां शामिल हैं। कोर्ट ने कंपनियों को 17 मार्च तक का समय दिया है। इन आदेशों टेलिकॉम कंपनियां तुरंत हरकत में आईं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com