कोरोना जैसे भयानक संकट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा बयान

कोरोना जैसे भयानक संकट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) कंपनी ने एक बड़ा बयान जारी किया है। कंपनी के इसी बयान के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर Reliance Industries ट्रेंड करता नजर आ रहा है।
Reliance Industries
Reliance IndustriesKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के कारण भारत में जिस तरह के भयानक हालात बने हुए हैं हर जगह सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। न कोई यातायात के साधन चल रहे हैं न ही कोई रेलवे या फ्लाइट सुविधा। इस सब कोरोना युद्ध जैसे माहौल के बीच मुकेश मबनी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने एक बड़ा बयान जारी किया है। जो कंपनी में काम करने वालो के हित से जुड़ा है और उन्हें ऐसे में राहत पहुंचाने वाला है। कंपनी के इसी बयान के चलते सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर Reliance Industries ट्रेंड करता नजर आ रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बयान :

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों को ऐसे दुःख भरे माहौल में साथ खड़े रहने का वादा किया। कंपनी ने यह वादा एक बयान जारी कर किया। कंपनी द्वारा जारी किये बयान में कहा गया है कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज कोरोनावायरस संकट के कारण काम रुकने पर भी अपने अस्थायी कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों को मजदूरी का भुगतान करती रहेगी। इसके अलावा उस बयां में यह भी कहा गया था कि, RIL कंपनी COVID-19 के रोगियों के परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी इमरजेंसी सेवा वाहनों के लिए मुफ्त ईंधन भी मुहैया कराएगी।

मास्क बनाने की छमता बढ़ाएगी :

कोरोनो वायरस महामारी के इस समय में हर कोई मास्क पहनने की सलहा देता है। ऐसे में मास्क उत्पादन भी बढ़ना चाहिए। इसी को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मास्क बनाने के अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की बात भी कही है। कंपनी अब एक दिन में 1 लाख फेस मास्क बनाएगी। इसके अलावा सबसे बड़ी बात इस बयान में यह कही गई कि, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सिर्फ 2 सप्ताह में 100-बेड क्षमता वाला भारत का पहला समर्पित Covid_19 अस्पताल स्थापित करेगी। 4 पन्नों के इस बयान में कंपनी बहुत साडी सौगातें लेकर आई है आप इस ट्वीट में डेस्कः सकते है कंपनी का बयान।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com