बिल गेट्स ने चेतावनी जारी कर अगले चार-छह महीने बेहद बुरे होने की आशंका जताई

दुनियाभर की बहुचर्चित आईटी कंपनी Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कोरोना को मद्देनजर रखते हुए अगले चार से छह महीने बहुत बुरे होने की उम्मीद जताई है।
Bill Gates issued a warning about Corona
Bill Gates issued a warning about CoronaKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया बुरी तरह कोरोना की चपेट में आ चुकी है। ऐसे में अमेरिका में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा तेजी से फैलता नजर आ रहा है। ऐसे हालातों के बीच रविवार को दुनियाभर की बहुचर्चित आईटी कंपनी Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कोरोना को मद्देनजर रखते हुए अगले चार से छह महीने बहुत बुरे होने की उम्मीद जताई है।

बिल गेट्स ने जारी की चेतावनी :

दरअसल, बहुचर्चित आईटी कंपनी Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने दुनियाभर में पैर पसार रही महामारी कोरोना को मद्देनजर रखते हुए आने वाले कुछ महीने अत्यधिक बुरे बीतने की उम्मीद जताते हुए बताया है कि, उनकी (बिल गेट्स की) संस्था कोविड-19 टीका विकसित करने और उनकी आपूर्ति के प्रयासों में हिस्सा ले रही है। बिल गेट्स ने अपने विचार रखते हुए कहा कि,

'मुझे लगा कि, अमेरिका कोरोना महामारी से निपटने में अच्छा काम करेगा, लेकिन महामारी के अगले चार से छह महीने काफी बुरे हो सकते हैं। इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन का पूर्वानुमान है कि अमेरिका में 2,00,000 से अधिक मौतें होंगी। मास्क पहनने और शारीरिक दूरी को बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करके इतनी संख्या में मौतों से बचा जा सकता है। हालिया हफ्तों में अमेरिका में संक्रमण, मौत और अस्पताल में भर्ती होने के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। मुझे लगता है कि अमेरिका इन हालात से निपटने में अच्छा काम करेगा।'

बिल गेट्स, Microsoft के सह-संस्थापक

2015 में ही दी थी कोरोना को लेकर चेतावनी :

शायर आपको जान कर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि, बिल गेट्स ने कोरोना जैसी महामारी को लेकर साल 2015 में ही चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा कि, 'कुल मिलाकर, जब मैंने 2015 में भविष्यवाणी की थी, तब मैंने मृतकों की संख्या अधिक रहने की आशंका पर बात की थी। लिहाजा, यह वायरस जितना घातक अभी है, उससे भी अधिक जानलेवा हो सकता है। अभी हमने बहुत बुरा दौर नहीं देखा है। जिस बात ने मुझे आश्चर्यचकित किया वह अमेरिका और दुनियाभर में पड़ा आर्थिक प्रभाव था, जो उससे भी बड़ा था जिसका अनुमान मैंने पांच साल पहले लगाया था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com