अमेरिका-चीन तनाव के बीच ब्लैकस्टोन, क्वालकॉम के सीईओ ने शी जिनपिंग से बीजिंग में की मुलाकात

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज बीजिंग में अमेरिकी कारोबारियो के समूह से मुलाकात की। बैठक में दोनों देशों में बढ़ते तनाव के परिप्रेक्ष्य में चर्चा हुई।
She Jin Ping, President of China
She Jin Ping, President of China Raj Express

हाईलाइट्स

  • शी ने कारोबार बढ़ाने और द्विपक्षीय हितों पर सर्वसम्मति की उम्मीद जताई

  • बैठक के लिए 20 प्रमुख कंपनियों के सीईओ को आमंत्रित किया गया था

  • एप्पल के सीईओ टिम कुक ने नहीं लिया इस अहम बैठक में हिस्सा

राज एक्सप्रेस । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को बीजिंग में अमेरिकी कारोबारियो के एक समूह से मुलाकात की। बताया जाता है कि इस दौरान अमेरिका के साथ बढ़ते कारोबारी तनाव के परिप्रेक्ष्य में चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका के बीच जारी भूराजनीतक और व्यापार तनाव के बीच शी जिनपिंग के नेतृत्व वाली चीन सरकार विदेशी निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। बता दें कि चिपमेकर क्वालकॉम के बॉस क्रिस्टियानो अमोन, ब्लैकस्टोन ग्रुप के प्रमुख स्टीफन श्वार्ज़मैन, बीमाकर्ता चुब के इवान ग्रीनबर्ग और फेडएक्स के राज सुब्रमण्यम उन सीईओ में शामिल थे, जिन्होंने आज कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के रूप में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक में भाग लिया।

चीनी मीडिया के अनुसार, शी जिनपिंग ने अमेरिका और चीन के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान के इतिहास के बारे में बात करके नेताओं का स्वागत किया और अधिक सामान्य आधार पर कारोबार को आगे बढ़ाने और विभिन्न द्विपक्षीय हितों के मुद्दे पर सर्वसम्मति की उम्मीद जताई। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बैठक के लिए 20 प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों को आमंत्रित किया गया था। इस कारोबारी दिग्गजों की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक लगभग 90 मिनट तक चली।

यह बैठक देश की प्रमुख वार्षिक व्यापारिक सभा चीन डेवलपमेंट फोरम के मौके पर हो रही है और पिछले साल सैन फ्रांसिस्को यात्रा के दौरान शी की अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक विशेष रात्रिभोज बैठक का फालोअप है। बताया जाता है कि चाइना डेवलपमेंट फोरम में हिस्सा लेने चीन पहुंचे एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को होने वाली इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। टिम कुक ने पिछले सप्ताह देश का दौरा किया और शंघाई में एक नए फ्लैगशिप ऐप्पल स्टोर की शुरुआत की। इस यात्रा को तकनीकी दिग्गज कंपनी के सीईओ द्वारा किए गए जनसंपर्क के प्रयास के रूप में देखा गया। टिम कुक हाल के दिनों में चीनी बाजार में एप्पल की बिक्री में गिरावट से चिंतित हैं।

चीन एप्पल आईफोन के लिहाज से बेहतरीन बाजार है, लेकिन आजकल वहां आईफोन की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। बाद में अपनी यात्रा के दौरान, कुक ने देश में नए निवेश का वादा किया और इसकी जीवंत और गतिशील अर्थव्यवस्था की सराहना की। चीन ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए अपनी वार्षिक विकास दर पांच भीसदी तय कर रखी है। एक ऐसा लक्ष्य है जो विश्लेषकों और अर्थशास्त्रियों के अनुसार बहुत महत्वाकांक्षी है। पिछले साल के अंत में, शी जिनपिंग ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के दौरान सैन फ्रांसिस्को में राष्ट्रपति जो बाइ़डेन से मुलाकात की थी। यह बैठक दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के प्रयास के रूप में आयोजित की गई थी।

यात्रा के दौरान शी जिनपिंग ने एक विशेष रात्रिभोज में हिस्सा लिया था, जहां टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और कुक सहित कई शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे। रात्रिभोज में चीनी नेता का खड़े होकर स्वागत किया गया था। इस पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा था चीन अमेरिका का भागीदार और मित्र बनने के लिए तैयार है। बीजिंग और वाशिंगटन के बीच व्यापार को लेकर तनाव लंबे समय से कायम है। यह मुद्दा इस सप्ताह की शुरुआत में उस समय सामने आया, जब चीन ने विश्व व्यापार संगठन में अमेरिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चीन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी पर बाइडेन प्रशासन के नए नियम एकांगी और भेदभावपूर्ण हैं। बीजिंग ने भी सार्वजनिक रूप से बीजिंग स्थित बाइटडांस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बेचने के लिए मजबूर करने के कांग्रेस के विधायी प्रयासों का विरोध किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com