BMW ने भारत में लांच की नई कार '220i स्पोर्ट'

अगर आप भी महंगी कारों के शौकीन हैं तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि,BMW अपनी नई कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे '220i स्पोर्ट' नाम से भारतीय मार्केट में उतारा है।
BMW 220i Sport
BMW 220i Sport Syed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। अगर आप भी महंगी कारों के शौकीन हैं और जल्द ही कोई महंगी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, BMW अपनी नई कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे '220i स्पोर्ट' नाम से भारतीय मार्केट में उतारा है। जिसके लिए कंपनी अपनी इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है यदि आप भी इस कार को लेने के इच्छुक हैं तो, आप इस कार की बुकिंग कंपनी की साईट या पास के किसी डीलरशिप से जाकर कर सकते हैं।

BMW ने लांच की नई कार :

दरअसल, जर्मन की लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई कार '220i स्पोर्ट' को बुधवार को लॉन्च किया है। जिसे कंपनी के भारत में ही चेन्नई प्लांट में तैयार किया है। बता दें यह नई कार BMW की 2 सीरीज ग्रैन कूपे की है। कंपनी ने अपने इस नए स्पोर्ट पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री भारत में कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर आज से शुरू कर दी है। आप भी अब इसे नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हो। कंपनी ने इसे अधिक पावर जनरेट करने वाले शक्तिशाली इंजन के साथ लांच किया है। साथ ही कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स को भी एड किया है।

BMW 220i स्पोर्ट के फीचर्स :

  • ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस नई कार में ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, BMW एफिशिएंट डायनामिक्स और पैडल शिफ्टर्स जैसे खास फीचर्स दिए है।

  • BMW 220i स्पोर्ट BMW कनेक्टेड ड्राइव, पैनोरमिक सनरुफ, BMW लाइव कॉकपिट प्लस के साथ 8.8 इंच के कंट्रोल डिस्प्ले, 3D नेविगेशन, 5.1 इंच का इंटरेस्ट क्लस्टर, BMW वर्चुअल असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंट, स्पोर्ट सीट्स के साथ-साथ एम्बिएंट लाइटिंग आदि फीचर्स से लैस है।

  • BMW 220i स्पोर्ट के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर BMW ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो कि, 198bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 280Nm का अधिकमत टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • नई कार का इंजन सात स्पीड स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

  • यह नई कार मात्र 7.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

  • सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने इसमें चार ड्राइविंग मोड्स इको, प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट दिए हैं।

  • कंपनी ने इसमें यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग सहित छह एयरबैग्स दिए हैं।

  • इस कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिफ लॉक, क्रेश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल के आलाव भी कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

  • कंपनी ने इस कार को चार कलर ऑप्शन्स में लांच किया है।

BMW 220i स्पोर्ट की कीमत?

BMW 220i स्पोर्ट की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार की एक्स शोरुम कीमत 37.90 लाख रुपये रखी है। इसके साथ ही कंपनी तीन साल या 40,000 किलोमीटर और 10 साल या दो लाख किलोमीटर के लिए सर्विस पैकेज भी दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com