Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee bollywood actor

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुंबई में 32.94 करोड़ रुपये में खरीदे चार ऑफिस

मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में प्रॉपर्टी खरीदी है।

हाईलाइट्स

  • ओशिवारा में वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर बिल्डिंग में खरीदी 7,620 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी

  • मनोज वाजपेयी ने 4 अक्टूबर को भुगतान कर हासिल किए ऑफिस यूनिट के दस्तावेज

  • चार ऑफिस यूनिट खरीदने के लिए बाजपेयी ने 1.86 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई

राज एक्सप्रेस। हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना वाजपेयी ने मुंबई में अपने ऑफिस के लिए 32.94 करोड़ रुपये में प्रॉपर्टी खरीदी है। बताया जाता है कि बाजपेयी दंपति ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में प्रॉपर्टी वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में खरीदी है। अभिनेता मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना बाजपेयी ने मुंबई में ऑफिस के लिए प्रॉपर्टी खरीदी है। इस प्रापर्टी में चार आफिस यूनिट शामिल हैं।

एक ऑफिस की कीमत है 7.77 करोड़ रुपए

मनोज वाजपेयी ने 4 अक्टूबर को रजिस्टर्ड 4 ऑफिस यूनिट के दस्तावेज किए गए। बाजपेयी ने चार ऑफिस यूनिट खरीदने के लिए 1.86 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। हर ऑफिस का एरिया 7,620 वर्ग फुट है। चार ऑफिस यूनिट का समझौता मूल्य 31.08 करोड़ रुपये है। यानी इस हिसाब से हर ऑफिस की कीमत 7.77 करोड़ रुपये है। इन चार ऑफिसों में नौ कार पार्किंग के स्लॉट भी शामिल हैं। इस प्रॉपर्टी को वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने बेचा है। मनोज बाजपेयी द्वारा खरीदे गए हर एक ऑफिस का बिल्ट अप एरिया 2,099 वर्ग फुट है और बाजपेयी ने हर एक ऑफिस के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 30,000 रुपये का भुगतान किया है। हालांकि इस बारे में मनोज बाजपेयी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मुंबई में खरीदी प्रॉपर्टी

उल्लेखनीय है कि सन 2023 में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुंबई के जूहू इलाके में 17.50 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था। जबकि अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपये में 5 ऑफिस खरीदे हैं। ओशिवारा माइक्रो-मार्केट में मनोज बाजपेयी ने ऑफिस खरीदा हैं, उसी के पास बॉलीवुड अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने 2013 में एक अपार्टमेंट खरीदा था। हालांकि, प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं होने के कारण उन्हें अभी तक अपार्टमेंट का कब्जा नहीं मिल सका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com