एक शिकायत से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottOla

गुड़गांव से टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कैब कंपनी Ola से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसके कारण सोशल मिडिया साईट ट्वीटर पर #BoycottOla हैशटैग ट्रेंड करता नजर आ आया।
#BoycottOla
#BoycottOlaKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • ट्विटर पर ट्रेंड करता नजर आया #BoycottOla

  • गुड़गांव से Ola से जुड़ा एक मामला सामने आया

  • Ola कैब ड्राइवर पर गाली गलोच करने का आरोप

  • Ola ने ड्राइवर कंपनी से हटाने की बात कही

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में अपनी टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कैब कंपनी Ola से जुड़ा एक मामला गुड़गांव से सामने आया है। इस मामले में एक युवक ने Ola कैब ड्राइवर पर गाली गलोच करने का आरोप लगाया है, जिसके कारण सोशल मिडिया साईट ट्वीटर पर #BoycottOla हैशटैग ट्रेंड करता नजर आया।

क्या है मामला :

दरअसल, इस मामले में सदर थाना इलाके की एक प्राइवेट कंपनी के एक कर्मचारी ने एक कैब ड्राइवर के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर मोर्चा खोला है। उस कर्मचारी ने एक Ola कैब ड्राइवर पर गाली देने व धमकाने की शिकायत की है, अब यह मामला पुलिस देख रही है साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है। यह कर्मचारी पानीपत सेक्टर-45 का रहने वाला है, जिसका नाम निखिल है और पेशे से सेक्टर-48 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

कैब ड्राइवर पर लगाया ये आरोप :

निखिल ने ट्वीटर पर पूरे मामले का विवरण देते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि, सोमवार को करीब रात 9 बजे निखिल ने Ola कंपनी की एक कैब बुक करी। उसकी बुकिंग करने पर कैब तो आ गई, लेकिन कैब ड्राइवर ने जाने से इंकार कर दिया इसके अलावा ड्राइवर ने राइड कैंसिल करने को लेकर निखिल पर दबाब डाला। जब निखिल ने मन करते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया तब कैब ड्राइवर ने निखिल को गाली और उसका फोन तोड़ने की धमकी दी। इतने में वहां उसकी ही कंपनी का गार्ड आ गया और निखिल को कंपनी के अंदर ले गए। इसके बाद निखिल ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत की।

ट्विटर पर साझा किया मामला :

निखिल ने बताया कि, उसके पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत करने के बाद पुलिस उन्हें कॉल करके बुलाया। इसके बाद निखिल ने 20 जनवरी को रात के लगभग सवा 11 बजे यह पूरा घटना क्रम विडियो, कैब की फोटो सहित ट्विटर पर साझा किया। उसके बाद ही ट्वीटर पर #BoycottOla ट्रेंड करने लगा। लोगों ने अपने अपने बेड एक्सपीरिएंस भी शेयर किये। निखिल ने यह मामला ट्विटर के अलावा ईमेल से गुड़गांव पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से भी साझा किया। इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें लिखित में शिकायत दर्ज करने कहा था। फ़िलहाल निखिल मेल के उत्तर का इंतजार कर रहा है।

ड्राइवर हुआ बैन :

दूसरी तरफ ट्विटर पर इस मामले को देखते हुए Ola कंपनी ने निखिल से संपर्क किया। साथ ही तुरंत ही इस ड्राइवर को कंपनी से हटाने की बात कही गई थी, परन्तु कुछ समय बाद यह बात सामने आई कि, ड्राइवर को मात्र एक महीने के लिए डिएक्टिवेट किया जाएगा और यदि उसे अपनी गलती का अहसास होता है तो उसे कंपनी वापस रख लेगी नहीं तो परमानेंट हटा दिया जाएगा। कंपनी ने निखिल को इस बात का भरोसा दिलाया है कि, वो अगर लीगल कार्रवाई करना चाहते हैं तो कंपनी उनका ऐसा करने में हर तरह से सहयोग करेगी।

यहां देखे ट्वीट्स :

वहीं एक व्यक्ति ने तो एक स्क्रीनशाट के साथ Olacabs को टैग करते हुए ये तक कहा कि उसने बुकिंग इसलिए कैंसिल की थी क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था। उसक कहना था कि मैं अपना पैसा जिहादी लोगों को नहीं देना चाहता।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com