शेयर बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, निवेशकों को हुआ 1.5 लाख करोड़ का मुनाफा
हाईलाइट्स
सेंसेक्स 261 अंक चढ़ा, ऊपर बंद हुए निफ्टी और बैंक निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
आज के कारोबारी सत्र में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में विशेष रूप से देखने में आई खरीदारी
बैंकिंग, एनर्जी, एफएमसीजी शेयरों में रही तेजी। आज बढ़त के साथ बंद हुए फार्मा, मेटल इंडेक्स
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार मंगलवार को लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में विशेष रूप से खरीदारी देखने में आई, जबकि बैंकिंग, एनर्जी, एफएमसीजी शेयरों में तेजी दिखाई दी। आज के कारोबार में फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बीपीसीएल, पावर ग्रिड कारपोरेशन, एसबीआई लाइफ इन्सयोरेंस, एचडीएफसी लाइफ और कोल इंडिया निफ्टी ने आज के दिन सबसे बेहतर कारोबार किया, जबकि टाटा मोटर्स, एलएंडटी, यूपीएल, इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखने में आई। आज कारोबार में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हरे निशान में बंद हुए सभी सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो सभी सेक्टर आज हरे निशान में बंद हुए। पावर इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 261.16 अंक या 261.16% बढ़कर 66,428.09 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 79.75 अंक या 0.40% की तेजी के साथ 19,811.50 के स्तर पर बंद हुआ।
323.81 लाख करोड़ हुआ कंपनियों का मार्केट कैप
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 17 अक्टूबर को बढ़कर 323.81 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन सोमवार को 322.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.56 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। इसे दूसरे शब्दों में कहें तो आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.56 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
इन शेयरों में दिखा दबाव, इनमें दिखी तेजी
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज के कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक 2.07 फीसदी की तेजी देखने में आई। जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयर करीब 0.99 फीसदी से लेकर 1.36 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। जबकि, सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से टाटा मोटर्स का शेयर 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स साबित हुआ। इसके अलावा लर्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 0.22 फीसदी से लेकर 1.13 फीसदी तक की गिरावट देखने में आई।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 8 शेयर गिरावट में बंद हुए। बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों में पावर ग्रिड कारपोरेशन, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले इंड़िया, एनटीपीसी, बालाजी फाइनेंस, रिलायंस, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टाइटन, एसबीआईएन और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
बीएसई के 2,184 शेयरों में आज देखने में आई तेजी
अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जिंदल स्टील, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और टाटा मोटर्स गिरावट में बंद हुए। बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,825 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें 2,184 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि 1,506 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 135 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 330 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 21 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।