ब्राइटकॉम समूह के एमडी रेड्डी और सीएफओ राजू ने दिया इस्तीफा, शेयर में 19 फीसदी से अधिक गिरावट
हाईलाइट्स
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में चेयरमैन व एमडी सुरेश रेड्डी व सीएफओ नारायण राजू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया
बोर्ड ने कामकाज सुचारू रूप से जारी रखने के लिए एक सीईओ और एक सीएफओ की खोज को भी दी मंजूरी
राज एक्सप्रेस । भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक अंतरिम आदेश के बाद ब्राइटकॉम समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुरेश रेड्डी और सीएफओ नारायण राजू ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग में यह घोषणा की गई है। ताजा घटनाक्रम पिछले हफ्ते बाजार नियामक सेबी के एक अंतरिम आदेश के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि रेड्डी और राजू को किसी भी लिस्टेड यूनिट में प्रमुख प्रबंधकीय पद संभालने से रोक दिया जाना चाहिए।
कंपनी बोर्ड ने इस्तीफों को दी मंजूरी
कंपनी सूत्रों ने बताया कि रविवार को हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है। इस्तीफा स्वीकार करने के अलावा बोर्ड ने आवश्यक कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए एक सीईओ और एक सीएफओ की खोज को भी मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के चेयरमैन और सीएमडी सुरेश रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। इसके साथ ही कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) का पद संभालने वाले नारायण राजू ने भी त्याग पत्र दे दिया है। उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है।
आधे से भी कम रेट पर शेयर, कोई खरीदार नहीं
सेबी की सख्ती और कारवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से ब्राइटकॉम समूह के शेयर एकदम से नीचे गिर गए हैं। आज 5 फीसदी से अधिक टूटने के बाद स्टॉक 19.80 रुपये पर आ गया है। शेयर बाजार में बायर्स के दिलचस्पी नहीं दिखाने से लोअर सर्किट लग गया है। पिछले 5 दिनों में स्टॉक में 19 फीसद से अधिक गिरावट आई है। शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई 44.45 रुपये से आधे से भी कम रेट पर आ गया है। इस साल अब तक 32 फीसद से अधिक टूट चुका यह स्टॉक पिछले 5 साल में 1012 फीसद का रिटर्न दे चुका है।
ईडी की रेड में मिली थी संपत्ति, आपत्तिजनक दस्तावेज
हैदराबाद में ब्राइटकॉम समूह के सीईओ और सीएफओ पिछले काफी समय से निशाने पर हैं। उनके आवासों और कंपनी के ऑडिटर पी मुरली मोहन राव के परिसरों पर ईडी ने तलाशी ली थी। इसी साल जून में सेबी ने नियामक मानदंडों के उल्लंघन के लिए ब्राइटकॉम ग्रुप और उसके प्रमोटरों पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।
ईडी की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण के साथ-साथ बेहिसाब नकदी बरामद हुई थी। सेबी कंपनी से जुड़े अनेक लोगों पर जुर्माना भी लगा चुकी है। अनेक गड़बड़़ियों में लिप्त पाए जाने के बाद सेबी ने चेयरमैन और सीएमडी सुरेश रेड्डी और सीएफओ नारायण राजू पर प्रतिबंध लगा दिया तो निवेशकों में कंपनी के शेयर बेचने की होड़ लग गई। अब सेबी का दबाव बढ़ने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।