मार्केट में छाई हरियाली, बर्गर किंग के निवेशकों की बल्ले बल्ले
Burger King Listing : जब भी कोई कंपनी पूंजी जुटाने की योजना बनाती हैं, तब वह कंपनी पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उसे पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। इन IPO में कोई भी निवेश कर सकता है। वहीं, हाल ही में बर्गर बेचने वाली प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की जानी मानी कंपनी 'बर्गर किंग' अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी थी। कंपनी का IPO 2 से 4 दिसंबर 2020 तक के लिए खुला था। इस IPO में निवेश करने वालो की आज बल्ले बल्ले हो गई।
बर्गर किंग के निवेशकों को हुआ मुनाफा :
दरअसल, बर्गर बेचने वाली कंपनी 'बर्गर किंग' पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO लेकर मार्केट में उत्तरी थी। कंपनी जे इस IPO को निवेशकों का जबरदस्त साथ मिला है। निवेशकों ने बढ़ चढ़ कर इस IPO में निवेश किया है। इतना ही नहीं कंपनी को 92% प्रीमियम पर जबरदस्त लिस्टिंग मिली है। मार्केट में हरियाली छाने से बर्गर किंग के निवेशकों को काफी फायदा मिला हैं। बर्गर किंग में निवेश करने वाले निवेशों को काफी मुनाफा मिला है, क्योंकि कंपनी के शेयर 60 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में NSE पर 112 रुपए 50 पैसे तो BSE पर 115 रुपए 35 पैसे पर लिस्ट हुआ।
ग्लोबल मार्केट का हाल :
बताते चलें, ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के चलते आज शेयर बाजार बहुत मजबूती के साथ उठा। मार्किट में सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार बढ़त दर्ज की। बता दें, निफ्टी में यह बधार लगातार आठवें दिन दर्ज की गई है और वह ऑल टाइम हाई पर कारोबार करता हुआ नजर आया। वहीं, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड स्तर पर ही कारोबार करता नजर आया। हालांकि, दोनों सूचकांक फिलहाल थोड़ा नीचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें, आज ऑटो-रियल्टी के अलावा सभी सेक्टर्स में मजबूती देखी गई है।
रुपया हुआ मजबूत :
बताते चलें, इसी दौरान अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपए में 2 पैसे की मजबूती देखी गई। मजबूती के साथ रुपया 73.63 के मुकाबेल 73.65 पर खुला। बता दें, सोमवार की सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स 257 अंकों की तेजी के साथ 46356 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 78.15 अंकों की तेजी के साथ 13592 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।