BVG India Ltd ने IPO के लिए SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स

देश की बड़ी इंटीग्रेटेड सर्विसेज कंपनियों में शामिल BVG India Ltd भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी हैे। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं।
BVG India Ltd ने IPO के लिए SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स
BVG India Ltd ने IPO के लिए SEBI के पास डॉक्यूमेंट्सKavita Singh Rathore - RE

BVG India Ltd IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब देश की बड़ी इंटीग्रेटेड सर्विसेज कंपनियों में शामिल BVG India Ltd भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी हैे। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं।

BVG India Ltd ने SEBI के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतरे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब बड़ी इंटीग्रेटेड सर्विसेज कंपनियों में शामिल BVG India Ltd भी अपना IPO लाने पर विचार कर रही है। BVG India Ltd कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'इस IPO को लाने की तैयारी में बैंक ने मार्केट रेगुलेटर रेगुलेटरी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं।'

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक :

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक BVG India Ltd कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी करेगी। इसके अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 70.20 लाख शेयर्स तक का ऑफर फॉर सेल होगा। इसके अलावा इस IPO के जरिए मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बता दें, कंपनी पर मार्च के अंत तक कुल 391.62 करोड़ रुपये का कर्ज था। BVG India Ltd कंपनी में हनमतराव रामदास गायकवाड की 52.64% हिस्सेदारी है। BVG India Ltd के पास इंटीग्रेटेड सर्विसेज सेगमेंट में 6.4 प्रतिशत का मार्केट शेयर है। बताते चलें, पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की कुल इनकम घट गई थी और घटकर 1,674.58 करोड़ रुपये रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co