CAIT ने अमेरिकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom से किया किनारा

सरकार के 59 ऐप बैन करने के बाद भारत की कई कंपनियों ने भी चीन से अपना कनेक्शम कट कर दिया है। वहीं, अब बारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन Zoom (जूम) की नजर आ रही है।
CAIT boycott of Zoom App
CAIT boycott of Zoom AppKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई झड़प ने दोनों देशों के बीच दूरिया और अधिक बढ़ा दी हैं। ऐसे में भारत चीन के भारत से जुड़े रहने के एक-एक कर रास्ते बंद करता जा रहा हैं। भारत में दिन प्रति दिन चीन की वस्तुओं का विरोध करने की मुहिम लगातार बढ़ती नजर आरही हैं। सरकार द्वारा 59 ऐप बैन करने के बाद भारत की कई बड़ी कंपनियों ने भी चीन से अपना कनेक्शम कट कर दिया है। वहीं, अब बारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन Zoom (जूम) की नजर आ रही है। हालांकि, यह चीन की ऐप नहीं है परन्तु, CAIT द्वारा इसका इस्तेमाल न करने की घोषणा की गई है।

CAIT का कहना :

दरअसल, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का कहना है कि, वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन Zoom का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उनका कहना यह भी है कि, भले यह ऐप अमेरिका द्वारा संचालित की जाती हो, लेकिन इसका कनेक्शन चीन से भी है। CAIT ने बताया कि, अब तक देश के लगभग सभी बड़े व्यापारियों द्वारा Zoom ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब उन्होंने तक इसका बहिष्कार कर दिया है।

करें Jio Meet का इस्तेमाल :

CAIT द्वारा Zoom ऐप का बहिष्कार करते हुए उसके जैसी भारत की रिलायंस Jio कंपनी द्वारा निर्मित ऐप Jio Meet का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इसके अलावा CAIT ने पूरे देश और पूरे राज्यों में बड़े स्तर पर फैले हुए सभी व्यापारियों और व्यापारी संगठनों को Zoom ऐप न इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री का कहना :

CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष BC भरतिया (B.C. Bhartia) और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि, Zoom एक अमेरिकी एप्लीकेशन है लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह ऐप का काफी डाटा चीन के माध्यम से जाता है। इतना ही नहीं Zoom ऐप के कई सर्वर चीन में भी स्थित हैं। इसलिए इस ऐप के द्वारा भी डाटा लीक होने का खतरा बना हुआ है और इन सब पहलुओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। इसलिए CAIT ने यह फैसला सोचसमझ कर भारत के हिट के लिए लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com