अब नए सिस्टम के द्वारा बिना डेबिट कार्ड के भी निकलेंगे ATM से पैसे

अब तक ATM से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती ही आई है, लेकिन अब आप इससे भी छुटकारा पा सकेंगे, क्योंकि, अब आप UPI एप के जरिए भी ATM से पैसे निकाल सकेंगे।
अब नए सिस्टम के द्वारा बिना डेबिट कार्ड के भी निकलेंगे ATM से पैसे
अब नए सिस्टम के द्वारा बिना डेबिट कार्ड के भी निकलेंगे ATM से पैसेSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत सरकार ने जबसे डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है, तब से देश में बहुत से काम डिजिटल तरीके से ही किए जा रहे है, चाहे वो किसी से पैसे का लेनदेन, भुगतान हो या ऑनलाइन शोपिंग। इनसब के बाद भी अब तक ATM से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती ही आई है, लेकिन अब आप इससे भी छुटकारा पा सकेंगे, क्योंकि, अब आप UPI एप के जरिए भी ATM से पैसे निकाल सकेंगे।

अब बिना डेबिट कार्ड के भी निकलेंगे ATM से पैसे :

दरअसल, अब जल्द ही आपको ATM से पैसे निकालने के लिए अपने डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप अपने Google Pay और Paytm जैसे UPI एप के माध्यम से ATM से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे। क्योंकि, अब ATM बनाने वाली कंपनी NCR कॉरपोरेशन ने एक पहल की है। इस पहल के तहत कंपनी ने UPI प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सिस्टम लांच किया है। कंपनी ने यह सिस्टम ATM या डेबिट कार्ड को संभल कर रखने की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए पेश किया है।

कैसे निकाल सकेंगे पैसे :

बताते चलें, इस नए सिस्टम के जरिए कोई भी यूजर अपने UPI एप के द्वारा QR कोड को स्कैन करके ATM से पैसे निकाल सकेंगे। जानकारों की मानें तो, इस सुविधा से ग्राहकों की सुरक्षा तो बढ़ेगी ही, क्योंकि किसी भी हाल में QR कोड की कॉपी नहीं बनाई जा सकती है। इतना ही नहीं यह नई सुविधा अब तक लांच हुई सबसे सुरक्षित सुविधा है। साथ ही यूजर्स किसी भी कार्ड को रखने से बचेंगे। इसके अलावा यूजर्स को डेबिड कार्ड के क्लोन से अकाउंट से पैसे निकलने की चिंता भी नहीं रहेगी।

इस बैंक से की साझेदारी :

इस ATM को इंस्टॉल करने के लिए NCR कॉरपोरेशन कंपनीऔर सिटी यूनियन बैंक के बीच साझेदारी भी हुई है। इस साझेदारी के बाद अभी तक सिटी यूनियन बैंक ने 1,500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के लिए अपग्रेड कर लिया है। साथ ही अन्य कई जगहों पर तेजी से इसे अपग्रेड करने का काम जारी है। सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एन कामकोडी ने निकासी से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि, 'हमने ICCW समाधान देने के लिए NCR कॉरपोरेशन के साथ भागीदारी की है। यह हमें हमारे ग्राहकों को अगली पीढ़ी का समाधान देने में सक्षम बनाएगा।'

इन स्टेप्स से मिलेंगे पैसे :

  • यूजर्स को भीम, Paytm, Google Pay, Phone Pay, Amazon में से किसी भी UPI एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। एक बात का ध्यान रखें कि, आपका बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी है।

  • यूजर्स को ATM स्क्रीन पर दिखने वाले QR कोड को स्कैन करना होगा। 

  • स्कैनिंग पूरी होने के बाद स्मार्टफोन में निकासी रकम डालकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा। 

  • इसके बाद आपको अपना 4 या 6 अंकों वाला UPI पिन नंबर डाल कर पैसे निकल सकेंगे।

बताते चलें, शुरुआत के कुछ दिनों में इस नई सुविधा के तहत ATM से एक बार में सिर्फ 5,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com