चोकसी मामला : CBI-ED तैयारी से पहुंची डोमिनिका, कोर्ट के फैसले का है इंतज़ार
चोकसी मामला : CBI-ED तैयारी से पहुंची डोमिनिका, कोर्ट के फैसले का है इंतज़ारSocial Media

चौकसी मामला : CBI-ED तैयारी से पहुंची डोमिनिका, कोर्ट के फैसले का है इंतज़ार

मेहुल चौकसी का मामला उसके एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने से शुरू हुआ था। हालांकि, 2 ही दिनों में वह डोमिनिका से पकड़ा गया। उसके बाद बाद से वह लगातार सुर्ख़ियों में ही है।

राज एक्सप्रेस। भारत में हुए बड़े बैंक घोटालों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का घोटाला सबको याद ही होगा। इस घोटाले को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का नाम शामिल है। इनमे से भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। चौकसी का मामला उसके एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने से शुरू हुआ था। हालांकि, 2 ही दिनों में वह डोमिनिका से पकड़ा गया। उसके बाद बाद से वह लगातार सुर्ख़ियों में ही है।

सुर्ख़ियों में बना है चौकसी :

दरअसल, मेहुल चौकसी 25 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था। उसके बाद वह 2 ही दिनों यानी 27 मई को डोमिनिका से पकड़ा गया। उसके बाद उसे एक दिन सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रखने के बाद अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में वहां 2 जून को सुनवाई होनी है। इस सुनवाई से पहले भारत की केंद्रीय एजेंसियों (CBI) की छह सदस्यीय टीम डोमिनिका में मौजूद रही। बता दें, इस CBI, ED अधिकारियों की टीम का नेतृत्व CBI अधिकारी शारदा राउत कर रही हैं। यह टीम चौकसी को भारत लाने के लिए वहां पहुंची थी।

चौकसी के वकील का कहना :

बताते चलें, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल कोर्ट में अपनी बात रखते हुए यह कहेंगे कि, उनके क्‍लाइंटयानी ने डोमिनिका में कोई अपराध नहीं किया है।' फिलहाल चौकसी को डोमिनिका की जेल में ही रखा गया है। चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने एक न्‍यूज चैनल को दावा करते हुए बताया है कि, 'मेहुल का भाई चेतन भी डोमिनिका में ही है। यह सुनवाई केवल इस बात को लेकर है कि चौकसी अवैध हिरासत में हैं या नहीं।' चौकसी को डोमिनिका से भारत लाने की कोशिशों पर अग्रवाल ने कहा कि 'बेगानी शादी में अब्‍दुल्‍ला दीवाना'।

भारत को कोर्ट में क्या करना है साबित :

बताते चलें, CBI औरED के अधिकारयों को कोर्ट में मेहुल चौकसी के अभी भी भारतीय नागरिक होने की बात साबित करना होगी। साथ ही कोर्ट को यह भी बताना होगा कि, उसकी नागरिकता अभी तक खत्म नहीं हुई है। क्योंकि एंटीगा में आकर रहने से पहले चौकसी ने नागरिकता छोड़ने के लिए होने वाली जरूरी कागजी कार्रवाई को पूरा नहीं किया है। खबरों की मानें तो, भारतीय अधिकारी पूरी कागजी तैयारी के साथ डोमिनिका गए हैं। उनके पास चौकसी का भारत का आधार, पैन कार्ड, राशन कार्ड भी है। जिससे वह चौकसी के अभी भी भारतीय नागिरक होने की बात को साबित कर सकेंगे। ये सभी दस्तावेज कोर्ट में फाइल किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com