MBSL निदेशक दीपक पुरी और रतुल पुरी के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

कमलनाथ के रिश्तेदार और मोजर बेयर सोलर लिमिटेड (MBSL) के निदेशक दीपक पुरी और उनके बेटे रतुल पुरी के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छापेमारी की गई।
CBI raids on of MBSL Director Deepak Puri and Ratul Puri locations
CBI raids on of MBSL Director Deepak Puri and Ratul Puri locationsKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। भारत में बैंको के साथ घोटाले करने के मामले आज बहुत ही आम हो गए हैं, पुराने घोटालों के आरोपियों को सजा भी नहीं मिल पाती है और एक नया मामला सामने आ जाता है। वहीं, अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़ा एक और नया मामला सामने आ गया है। जिसमें घोटाले की रकम 787.25 करोड़ रूपये है। बता दें, PNB बैंक की शिकायत पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही के दौरान मोजर बेयर सोलर लिमिटेड (MBSL) के निदेशक के घर छापामारी की गई।

क्या है मामला :

दरअसल, दिल्ली और नोएडा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से मोजर बेयर सोलर लिमिटेड (MBSL) के निदेशक दीपक पुरी और उनके बेटे रतुल पुरी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि, उन्होंने बैंक के साथ 787.25 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की है। बैंक की शिकायत पर CBI द्वारा इन दोनों के खिलाफ 787.25 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

CBI की टीम ने इस कार्यवाही के दौरान इन दोनों के दिल्ली और नोएडा स्थित घर और दफ्तर पर छापेमारी की। CBI की टीम फ़िलहाल रतुल पुरी, दीपक पुरी और MBSL लिमिटेड के सभी परिसरों को खंगालने में जुटी हुई है। वर्तमान में सामने आये मामले की कार्यवाही के दौरान CBI की टीम कोरोना वायरस के लिए सरकार द्वारा लागू किये नियमों का पूरा ध्यान रख रही है। साथ ही यह छापेमारी टीम ने PPE किट पहन कर की है।

कौन है दीपक पुरी और रतुल पुरी :

आपको जानकर हैरानी होगी कि, MBSL लिमिटेड के निर्देशक दीपक पुरी और रतुल पुरी मध्य प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के रिश्तेदार (भांजे) हैं। इसके अलावा इन में से रतुल पुरी के खिलाफ ED द्वारा पहले भी मनी लॉ़ड्रिग का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अब उनके उपर PNB बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बताते चलें, रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भी आरोपी घोषित किए जा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com