चीन: 44 साल के निचले स्तर पर पहुंच सकती है चीन की अर्थव्यवस्था

चीन की अर्थव्यवस्था की बढ़त 2020 में 44 साल के निचले स्तर पर पहुंच सकती है। जबकि अगले साल यानि 2021 में चीन की GDP में 8.4% की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है।
China Economic Growth in 2021
China Economic Growth in 2021Syed Dabeer Hussain - RE

चीन। वैसे तो कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर बुरी तरह छाया हुआ है, लेकिन कोरोना की जन्म भूमि कहे जाने वाले चीन के हालत भी काफी ख़राब हुए थे। हालांकि, अब चीन की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि, चीन की अर्थव्यवस्था की बढ़त 2020 में 44 साल के निचले स्तर पर पहुंच सकती है। जबकि अगले साल यानि 2021 में चीन की GDP में 8.4% की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है।

दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था :

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते चीन की अर्थव्यवस्था का हाल इस साल 2020 में जितनी तेजी से बिगड़ा है उतनी तेजी से ही अगले साल 2021 में सुधरने की भी उम्मीद जताई गई है। इस साल में चीन की अर्थव्यवस्था भी काफी बिगड़ती नजर आई थी। जबकि रॉयटर्स द्वारा किये गए एक सर्वे के अनुसार, चीन की अर्थव्यवस्था विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया गया है।

अर्थव्यवस्था में तेजी आने का अनुमान :

बता दें, रॉयटर्स का यह सर्वे 37 एनालिस्ट के साथ किया गया था। रॉयटर्स के एक सर्वे के अनुसार ही चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर अनुमान लगाया गया है कि, यह साल 2020 में अर्थव्यवस्था में 2.1% की दर से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। सर्वे में ही जुलाई में लगाए गए अनुमान में 2.2% की दर से कम रहेगी। इसके अलावा इस अनुमान में यह बात भी कही गई है कि, पुरे विश्व में सिर्फ चीन की अर्थव्यवस्था ही इकलौती अर्थव्यवस्था होगी, जिसमें साल 2020 में भी बढ़त दर्ज की जाएगी।

तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान होगी रिकवरी :

अनुमान के अनुसार, तीसरी तिमाही के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था की रिकवरी होगी और अर्थव्यवस्था गति से पटरी पर आएगी। क्योंकि, चीन में अब कोरोना का परोप पहले की तुलना में बहुत कम हो चुका है। सर्वे का अनुमान, चौथी तिमाही में चीन की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की दर सालाना आधार पर 5.8% तक बढ़ सकती है। जो कि, जुलाई-सितंबर के दौरान 4.9% थी। जबकि इसके बढ़ने का अनुमान 2021 में 8.4% की दर का लगाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co