सिट्रॉन भारत में जल्द लांच करेगी अपनी पहली SUV 'C5 एयरक्रॉस'

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन भारत में अपनी पहली SUV लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। जिसे जल्द ही कंपनी भारत में लांच करेगी। कंपनी भारत में इस SUV को C5 एयरक्रॉस नाम से लॉन्च करेगी।
सिट्रॉन भारत में जल्द लांच करेगी अपनी पहली SUV 'C5 एयरक्रॉस'
सिट्रॉन भारत में जल्द लांच करेगी अपनी पहली SUV 'C5 एयरक्रॉस'Social Media

राज एक्सप्रेस। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन भारत में अपनी पहली SUV लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। जिसे जल्द ही कंपनी भारत में लांच करेगी। कंपनी भारत में इस SUV को C5 एयरक्रॉस नाम से लॉन्च करेगी।

सिट्रॉन की नई SUV 'C5 एयरक्रॉस'

दरअसल, वहां निर्माता कंपनी सिट्रॉन ने भारत में अपनी पहली SUV 'C5 एयरक्रॉस' को लांच करने की पूरी तैयारियां कर ली है। कंपनी इसे इसी साल मार्च में लांच कर सकती है। खबरों की मानें तो, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भारत में स्थित कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में शुरू किया है। इसके अलावा विभिन्न इलाकों और मौसम में इसे 2.5 लाख किलोमीटर से अधिक चलाकर इसका परीक्षण किया जा चुका है।

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के फीचर्स :

  • सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को शानदार लुक दिया गया है।

  • स्पोर्टी लुक वाली इस SUV में दो भागों में ग्रिल लगाई गई है।

  • इसमें LED हेडलैम्प भी लगाए गए हैं।

  • इस कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स के लिए ब्लैक क्लैडिंग के साथ-साथ ब्लैक आउट बी पिलर्स भी लगे हैं।

  • कार में बड़े एयर वेंट, रैप अराउंड LED टेललैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर जैसे फीचर्स दिए गए है।

  • यह SUV रूफ रेल्स जैसे फीचर्स से भी लैस है।

  • सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील और मसाज फंक्शन वाली पावर्ड सीट्स दी जा सकती हैं।

  • इस SUV के केबिन में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.0 इंच का टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जाएगा।

  • इसका इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस रखा गया है।

  • सुरक्षा फीचर की बात करें तो, कंपनी ने इस कार में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ अन्य कई एयरबैग्स भी दिए हैं।

  • इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर और EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

C5 एयरक्रॉस की कीमत :

हालांकि, सिट्रॉन कंपनी ने C5 एयरक्रॉस की कीमत और लॉन्चिंग की तारीख से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लोगों का मानना है कि, कंपनी इसकी एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 29 लाख रुपये के आसपास रखेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co