Classic Legends भारत में फिर लाएगी Yezdi की नई Roadking के साथ पुराना दौर

Mahindra के स्वामित्व वाली Classic Legends भारत के मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियों में जुटी है। क्योंकि, कंपनी Classic Legends एक बार फिर Yezdi के नए मॉडल Roadking की वापसी करने वाली है।
Classic Legends भारत में फिर लाएगी Yezdi की नई Roadking के साथ पुराना दौर
Classic Legends भारत में फिर लाएगी Yezdi की नई Roadking के साथ पुराना दौरSocial Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके कुछ काम आ सकती है। दरअसल, पिछले साल से अब तक वाहन निर्माता कंपनियों को काफी चपत लग चुकी है। काफी नुकसान उठाने के बाद अब कंपनियों ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत करने का इरादा कर लिया है ,इसी कड़ी में Mahindra के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियों में जुटी है। क्योंकि, कंपनी Classic Legends अब भारत में एक बार फिर Yezdi की नई बाइक Roadking के साथ पुराने दौर की वापसी करने वाली है।

Classic Legends लांच करेगी Yezdi :

पिछले साल में इतने नुकसान का सामना करने के बाद कंपनियां या तो अपने नए-नए वाहन लांच कर रही हैं या फिर पुराने वाहन को ही अपडेट कर उसे मार्केट में उतार रही हैं। ऐसा ही कुछ Classic Legends कंपनी भी करने जा रही है। यह कंपनी अपनी आइकॉनिक Yezdi के साथ-साथ BSA मोटरसाइकिलों के साथ ही वापसी करने जा रही है। खबरों की मानें तो, कंपनी BSA ब्रांड के तहत भी नए मॉडलों को यूरोप के बाजार में लांच करेगी। कंपनी इस बाइक को 2021 के आखिर तक भारत में लांच करने का मन बना रही है। हालांकि अभी कंपनी ने इसके लांच से जुडी कोई घोषणा नहीं की है।

भारत की सड़कों से है परिचित :

Classic Legends कंपनी की लांच होने वाली नई बाइक Yezdi Roadking की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, यह भारत की सड़को से काफी परिचित है। यानि कि, कंपनी इस बाइक को पहले अस्सी और नब्बे के दशक में भी भारत में उतार चुकी है। हो सकता है कंपनी इसे दिवाली के मौके पर लांच करेगी। बता दें, बीते दिनों में Classic Legends ने Yezdi Roadking के नाम से इंडिया में ट्रेडमार्क भी फाइल किया है।

Yezdi Roadking के कुछ फीचर्स :

  • Yezdi Roadking एक स्क्रैंबलर बाइक होगी, इसलिए यह एक मॉडर्न स्क्रैम्बलर की तरह दिखेगी।

  • मैसूर स्थित आइडियल जावा लिमिटेड द्वारा इस बाइक का निर्माण 1978 और 1996 के बीच किया गया था।

  • नई Yezdi Roadking बाइक में कंपनी 293cc की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। ये इंजन 26.51bhp की पावर और 27Nm का टार्क जेनरेट करता है।

  • इस बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

  • नई Yezdi Roadking में रियर टायर हगर, नैरो टेल-एंड और स्लिम फ्लैट रिब्ड सीट दिए गए हैं।

  • इसमें में ट्विन एग्जॉस्ट, गोल हेडलैंप और लम्बे हैंडलबार भी दिए गए हैं।

  • कंपनी इस मोडल में LED लाइटिंग का भी बखूबी प्रयोग कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com