डीजल की कीमतों पर CM केजरीवाल का बड़ा फैसला, काम पर लौटने का आग्रह

दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में इस कोरोना महासंकट के बीच डीजल का कीमतों में कटौती करने के का ऐलान किया। साथ ही कई अन्य बड़ी राहत की घोषणाएं करते हुए लोगों से काम पर लौटने का आग्रह किया है।
CM Kejriwal Cuts Diesel Price in Delhi
CM Kejriwal Cuts Diesel Price in DelhiTwitter

दिल्ली : भारत के अनेक राज्यों में कई समय से लगातार डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। परंतु दिल्ली में अब बढ़ रही इन डीजलों की कीमतों में बड़ी राहत मिली है। आज यानि गुरुवार को आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में इस कोरोना महासंकट के बीच डीजल का कीमतों में कटौती करने के का ऐलान किया। साथ ही कई अन्य बड़ी रहत की घोषणाएं करते हुए लोगों से काम पर लौटने का आग्रह किया है।

दिल्ली में डीजल की कीमत :

दरअसल, आज आयोजित हुई इस कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल ने दिल्ली में डीजल लगने वाले वैट की कीमतों में कटौती करते हुए इसे सिर्फ 16% तक कर दी है। जो कि पहले 30% तक लगता था। केजरीवाल सरकार के इस ऐलान करने के बाद दिल्ली में डीजल की कीमतों में 8.36 रुपये तक कटौती हुई है और कीमतें 73.64 रुपये हो गई है। जो कि इस बैठक से पहले तक 82 रुपये प्रति लीटर थी।

अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए हुआ ऐलान :

बताते चलें, गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में राज्य में अर्थव्यवस्था को रफ्तार देकर पटरी पर लाने के लिए कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इन्हीं में डीजल पर लगने वाला वैट भी शामिल था। बैठक खत्म होते ही दिल्ली मुख्यमंत्री ने डीजल की कीमतों में रहत के साथ ही लोगों को सावधानीपूर्वक काम पर लौटने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि, लगातार कारोबारियों और फैक्ट्री वालों की अपील पर अब दिल्ली में कामकाज शुरू किया जाएगा। सभी शोशल डिस्टेंसिंग का पालन का करते हुए मास्क पहन कर अपने काम पर वापस लौटे।

दिल्ली सरकार का फैसला :

दरअसल, कोरोना जैसे संकट काल में पूरे देश में लगातार कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती ही गई। डीजल की यह कीमतें बढ़ कर दिल्ली में 80 रुपये के भी पार पहुंच गई थी। जिसको लेकर काफी विवाद छिड़ गया गया था। इस पर केंद्र सरकार की तरफ से बयान दिया गया कि दिल्ली में वैट की कीमतें अधिक है इसलिए दाम ज्यादा लग रहे हैं। इसी के चलते अब दिल्ली की राज्य सरकार ने वैट घटाने जैसा फैसला लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com