दूसरी तिमाही में CDEL का कुल डिफॉल्ट रहा 465.66 करोड़
दूसरी तिमाही में CDEL का कुल डिफॉल्ट रहा 465.66 करोड़ Social Media

दूसरी तिमाही में कॉफी डे एंटरप्राइजेज का कुल डिफॉल्ट रहा 465.66 करोड़

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) का 465.66 करोड़ रुपये डिफॉल्ट के रूप में सामने आया है। हालांकि, इस अमाउंट में मूलधन और ब्याज दोनों शामिल है। कंपनी (CDEL) ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

राज एक्सप्रेस। हर कंपनी की तरह ही कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Coffee Day Enterprises Limited) ने भी दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का 465.66 करोड़ रुपये डिफॉल्ट के रूप में सामने आया है। हालांकि, इस अमाउंट में मूलधन और ब्याज दोनों शामिल किये गए है। कंपनी (CDEL) ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज का डिफॉल्ट :

दरअसल, कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Coffee Day Enterprises Limited) द्वारा 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों से NCD और NCRPS के रूप में कर्ज पर चल रहे ब्याज के भुगतान और मूलधन दोनों के ही आंकड़े जारी किये। इससे यह बात सामने आई है कि, कंपनी का डिफॉल्ट 465.66 करोड़ रुपये है,जबकि, कंपनी पर कुल 490.66 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस राशी में से मूल राशि के भुगतान में 215.11 करोड़ रुपये का डिफॉल्ट सामने आया है। इसके अलावा ब्याज भुगतान के तौर पर 5.78 करोड़ रुपये का डिफॉल्ट सामने आया है।

कंपनी का कहना है :

कॉफी डे एंटरप्राइजेज (CDEL) का कहना है कि, "कंपनी पैसों की कमी से वह ब्याज और मूलधन नहीं चुका पा रही है। 2019 में कंपनी के चेयरमैन वीजी सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली थी। CDEL ने नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में सूचित किया था कि, उसके "ऋण स्तर में काफी कमी आई है।" वहीँ, CDEL की तरफ से शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कहा गया है कि, ”लोन स्तर में काफी कमी आई है। नकदी संकट के चलते लोन का भुगतान करने में देरी हो रही है।” बता दें, कंपनी का जो भी डिफाल्ट सामने आया है, वह राशि 30 सितंबर 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत की थी।

CDEL पर कुल कर्ज :

बताते चलें, कॉफ़ी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) को परिसंपत्ति समाधान के माध्यम से कंपनी के कर्ज को कम करने की कोशिश में लगी हुई है, क्योंकि, कंपनी पर कुल 490.66 करोड़ रुपये का कर्ज है। हालांकि, इसमें शोर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के लोन शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी पर गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों जैसे एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर) और एनसीआरपीएस (गैर-परिवर्तनीय प्रतिदेय वरीयता शेयर), की बकाया राशि 30 सितंबर, 2022 तक डिफ़ॉल्ट 200 करोड़ रुपये है। वहीं, कंपनी पर 44.77 करोड़ रुपये के ब्याज के भुगतान का डिफाल्ट सामने आया है।

दूसरी तिमाही में CDEL का कुल डिफॉल्ट रहा 465.66 करोड़
सोमवार से लापता CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com