RCom के एसेट्स की नीलामी में कुल 11 बोलियां लगाई गईं

दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही RCom कंपनी के एसेट्स को खरीदने के लिए लगाई गई बोलायो में एयरटेल, रिलायंस Jio सहित अन्य कई कंपनियां शामिल हैं। अब RCom कंपनी खरीदार चुनने का फैसला शुक्रवार को करेगी।
RCom Assets Sale Prosess
RCom Assets Sale ProsessKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • RCom के एसेट्स की नीलामी प्रारंभ

  • एसेट्स खरीदने के लिए कई कंपनियों ने लगाई बोली

  • कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स करेंगी शुक्रवार को फैसला

  • डेटा सेंटर और ऑप्टिकल फाइबर की बोली की भी उम्मीद

राज एक्सप्रेस। जैसा की सब जानते हैं, आर्थिक परेशानी से जूझ रही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) वर्तमान में दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। कंपनी की ये प्रोसेस एसेट्स की नीलामी तक पहुंच चुकी है। कंपनी की इस प्रोसेस में एसेट्स खरीदने के लिए कई टेलिकॉम कंपनियों ने बोलियां लगाई हैं। जिनमें भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वरदे कैपिटल और यूवी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियां शामिल हैं।

शुक्रवार को खरीदार चुनेगी :

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, RCom की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (COC) इन कंपनियों में खरीददार का चुनाव शुक्रवार को करेगी। आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के सभी हिस्सों RCom, रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इन्फ्राटेल के एसेट्स के लिए कुल 11 बोलियां लगाई गई हैं, जिनमें से चुनाव किया जाना है। हालांकि जिन एसेट्स की बोलियां लगाई गई हैं, उनमे आई स्क्वायर्ड कैपिटल बिडिंग को शामिल नहीं किया गया है। उम्मीद तो ये भी लगाया जा रही थी कि, इस नीलामी में RCom के डेटा सेंटर और ऑप्टिकल फाइबर के लिए भी बोलियां लगाई जाएंगी।

कुछ मुख्य बिंदु :

  • दिवालिया प्रोसेस के अंतर्गत RCom के कर्जदाताओं ने अगस्त में 49,000 करोड़ रुपए के दावे पेश किए थे।

  • नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, रेजोल्यूशन प्रोफेशनल को RCom के एसेट्स प्रोसेस 10 जनवरी 2020 तक पूरी करनी है।

  • इस प्रोसेस के पूरा होने से कंपनी को कर्ज में कुछ राहत मिलेगी।

  • आर्थिक परेशानियों से घिरे होने के कारण ही कंपनी के चैयरमेन अनिल अम्बानी ने इस्तीफा देने का फैसला लिया था।

  • कर्जदाताओं ने अनिल अम्बानी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया अन्य जानकारी के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com