Air India एयरलाइन के लिए जागी उम्मीद की किरण, कर्मचारी रचेंगे इतिहास

बहुत समय नुकसान के चलते केंद्र सरकार ने Air India एयरलाइन को बेचने की योजना बनाई थी। जिसके लिए फिलहाल बोलियां लगाई जा रही हैं। इसी बीच Air India एयरलाइन को उम्मीद की एक किरण नजर आई है।
Company Employees itself bid to buy Air India airline
Company Employees itself bid to buy Air India airlineSocial Media

राज एक्सप्रेस। 69 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्ज तले दबी भारत की सरकारी क्षेत्र की हवाई सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनी Air India नुकसान के चलते बिकने की कगार पर आ चुकी है। जिसके लिए बोली की प्रक्रिया चालू है। बहुत समय नुकसान के चलते ही केंद्र सरकार ने Air India एयरलाइन को बेचने की योजना बनाई थी। जिसके लिए फिलहाल बोलियां लगाई जा रही हैं। इसी बीच Air India एयरलाइन को उम्मीद की एक किरण नजर आई है।

कंपनी के कर्मचारी रचेंगे इतिहास :

दरअसल, सरकार द्वारा अक्टूबर में Air India के लिए लगाई जा रही बोलियों के लिए समय सीमा को बढ़ा दी गई थी। वहीं, अब Air India एयरलाइन के लिए बोली लगाने वालों के बीच वरिष्ठ कर्मचारियों का एक समूह अपनी ही कंपनी को खरीदने के लिए आगे आया है। जिससे कंपनी को एक उम्मीद की किरण नजर आई है। बता दें, कर्मचारियों का यह समूह प्राइवेट इक्विटी फर्म के साथ सरकारी बोली में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं। अगर ऐसा हुआ तो, ये Air India उन कर्मचारियों की हो जाएगी। यदि यह डील होती है तो, यह कर्मचारी भारत के कॉरपोरेट में इतिहास रच देंगे, क्योंकि, आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि, किसी सरकारी कंपनी को उसके ही कर्मचारियों ने खरीदा हो।

कैसे आया आइडिया :

कंपनी के इन वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बता कि, ‘दीवाली के बाद Air India मुख्यालय में चार-पांच साथी बैठे थे। सभी यहां 30-32 साल से नौकरी कर रहे हैं। चर्चा होने लगी कि, इस बार तो दिवाली मना रहे हैं। अगली दीपावली पर Air India में क्या स्थितियां होंगी, कर्मचारियों का क्या होगा, कुछ पता नहीं। ज्वॉइनिंग के पहले दिन के अनुभव बताते-बताते सभी भावुक होने लगे। तभी एक अधिकारी ने कहा, जिस एयरलाइंस में पूरा जीवन गुजर गया, काश इसे हम खरीद सकते! इस पर एक अधिकारी ने कहा, इतनी भारी-भरकम रकम कहां से लाएंगे। तभी आइडिया आया कि, क्यों न काेई फाइनेंसर खोजकर कर्मचारी ही हिस्सेदारी खरीद लें। इस सुझाव पर सभी गंभीर हो गए।’

शुरू की फाइनेंसर की खोज :

अधिकारी ने बताया कि, 'यह आइडिया आते ही जैसे हमारी सोच को पंख लग गए थे। हमने तुरंत फाइनेंसर की खोज शुरू कर दी, इसके बाद एक नाम पर सहमति बनी। प्राइवेट इक्विटी फर्म हमारे प्रस्ताव पर तैयार भी हो गई। इसके बाद एयर इंडिया के उन अधिकारी और कर्मचारी को चुना गया, जिनकी नौकरी 30 से 32 साल की हो चुकी है। इसके पीछे तर्क यह था कि पुराने कर्मचारियों का कंपनी से भावनात्मक जुड़ाव रहेगा। इसके बाद अब तक हमारे साथ पुराने 200 से अधिक कर्मचारी जुड़ चुके हैं। सभी 1-1 लाख रुपए जुटा रहे हैं।' बता दें, Air India में कुल 14 हजार कर्मचारी हैं।

14 दिसंबर को खत्म होने वाली है बोली :

खबरों की मानें तो, यह अधिकारी 14 दिसंबर को खत्म होने वाली बोली में शामिल होंगे। इसके बाद क्वालिफाइड बिडर्स की जानकारी 28 दिसंबर सामने आ जाएगी। यदि बोली में कंपनी के कर्मचारियों का नाम आया तो, कर्मचारी प्रबंधन कंसोर्टियम के पास एयरलाइन की 51% हिस्सेदारी हो जाएगी और फाइनेंसर के पास 49% की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com