फेड के ब्याज दर पर फैसले को लेकर असमंजस से शेयर बाजार में तेजी का दौर थमा, लाल निशान में सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाजार में बढ़ोतरी का सिलसिला आज थम गया है। सेंसेक्स, एनएसई का निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी सभी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
Share Market
Share MarketSocial Media

राज एक्सप्रेस। पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में बढ़ोतरी का सिलसिला आज थम गया है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले को लेकर असमंजस का भारतीय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में साफ असर दिखाई दिया। भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी तेजी का दौर आज थम गया है। बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स, एनएसई का निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी सभी इस समय लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज सुबह निफ्टी 18113.80 अंक पर लाल निशान में खुला। इसके बाद से इसमें गिरावट का दौर जारी है। 11.30 मिनट पर यह 18071.55 अंक पर 76.10 अंक या 0.42 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स और बैंक निफ्टी के शेयरों में दबाव

शेयर बाजार में गिरावट का यह सिलसिला नेशनल स्टाक एक्सचेंज के बेंचमार्क निफ्टी-50 तक ही सीमित नहीं रहा है। मंदी के प्रभाव से बीएसई सेंसेक्स और बैंक निफ्टी भी नहीं बच सके हैं। सेंसेक्स आज सुबह 61274.96 अंक पर खुला। इसके बाद इसने में लगातार गिरावट जारी है। इस समय 11.30 बजे सेंसेक्स 61100.25 अंक पर 254.46 अंक या 0.41 रुपए की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। गिरावट से बैंक निफ्टी भी अछूता नहीं रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी बैंक संकट की काली छाया का बैंक निफ्टी के सभी शेयरों पर असर दिखाई दे रहा है। बैंक निफ्टी आज 43154.85 अंक पर गिरावट के साथ खुला। इसके बाद इसमें और गिरावट आई और इस समय यह 235.30 अंकों की गिरावट के साथ 43116.80 अंकों पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है।

फेडरल रिजर्व के निर्णय पर टिकी निगाहें

अमेरिका के गहराते बैंकिंग संकट ने बाजारों के सेंटिमेंट बिगाड़ दिया है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 70 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। उधर अमेरिकी बाजार कल एक परसेंट से ज्यादा गिरकर बंद हुए। अब बाजारों की नजर आज ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले पर टिकी हुई है। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के उस बयान ने भी नकारात्मक वातावरण निर्मित करने में मदद की, जिसमें उन्होने कहा है कि अमेरिकी सरकार भारी वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही है और उसका पैसा एक महीने में खत्म हो सकता है। उनके इस बयान का शेयर बाजार की गति पर नकारात्मक असर पड़ा। अमेरिका के कर्ज डिफॉल्ट की चिंताओं से क्रूड 5% फिसल गया है।

उम्मीद से बेहतर आए टाटा स्टील के नतीजे

टाटा स्टील ने चौथी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा उम्मीद से करीब दोगुना रहा है। उम्मीद से ज्यादा 11.5 फीसदी मार्जिन रहा है। कंपनी ने 3 रुपये 60 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने जून 2022 को 51 रुपये का सबसे ज्यादा डिविडेंड दिया था। मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा घटकर 1,566 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,835 करोड़ रुपये रहा था। मुनाफे में 84 फीसदी की गिरावट के बावजूद टाटा स्टील का नतीजा, बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा है। ब्रोकरेज ने यूरोपीय बिजनेस में कमजोरी के चलते मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 91 फीसदी घटकर 955 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com