Air India की फ्लाइट में पाया गया कोरोना पॉजिटिव यात्री

सरकारी एयरलाइन कंपनी Air India में यात्रा कर रहे यात्रियों में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है।
Corona positive passenger got in Air India
Corona positive passenger got in Air India Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लगभग सभी हवाई यात्राएं रद्द हैं और लॉकडाउन होने के कारण रही असुविधा को देखते हुए जहां, कोरोना संकट के बीच सरकार ने 25 मई से कई नियम व शर्तों के साथ कुछ घरलू उड़ानों के संचालन के लिए अनुमति दी है। वहीं, आज सरकारी एयरलाइन कंपनी Air India में यात्रा कर रहे यात्रियों में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है।

Air India में मिला कोरोना पॉजिटिव यात्री :

दरअसल, Air India की यह फ्लाइट दिल्ली से लुधियाना के लिए उड़ान भरने वाली थी। परंतु जैसे ही एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई तुरंत उसे अस्पताल भेज दिया गया और फ्लाइट के अन्य बाकि सभी यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाया गया यात्री Air India के ही सुरक्षा विभाग में काम करता है और वह इस फ्लाइट में पेड टिकट पर यात्रा करने जा रहा था।

IndiGo में भी पाया गया था कोरोना पॉजिटिव यात्री :

बताते चलें, Air India की फ्लाइट से कोरोना पॉजिटिव यात्री के मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सोमवार को चेन्नई से कोयंबतूर आए IndiGo की फ्लाइट में भी एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। परन्तु Air India की फ्लाइट कोरोना पॉजिटिव यात्री के मिलने यह मामला देश में घरेलू उड़ाने शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद का पहला मामला था।

कोयंबतूर पंहुचा कोरोना पॉजिटिव यात्री :

बताते चलें सोमवार को चेन्नई से कोयंबतूर पहुंची IndiGo की फ्लाइट में एक 24 साल का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही ESI हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। अच्छी बात यह है कि, अन्य यात्रियों का चेकअप करने के बाद उनमे से कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया, लेकिन एतियातन तौर पर उन सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के आदेश दिए गए हैं। IndiGo कंपनी ने बताया था कि, कोयंबतूर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान डॉक्टर ने फ्लाइट 6ई381 के एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी।

कोयंबतूर पंहुचा कोरोना पॉजिटिव यात्री :

बताते चलें सोमवार को चेन्नई से कोयंबतूर पहुंची IndiGo की फ्लाइट में एक 24 साल का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही ESI हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। अच्छी बात यह है कि, अन्य यात्रियों का चेकअप करने के बाद उनमे से कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया, लेकिन एतियातन तौर पर उन सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के आदेश दिए गए है। IndiGo कंपनी ने बताया था कि, कोयंबतूर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान डॉक्टर ने फ्लाइट 6ई381 के एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com