Elon Musk के ऐलान से दर्ज की गई क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त

अमेरिका की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के मालिक Elon Musk के किए ऐलान से क्रिप्टोकरेंसी में दूसरी बार बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, वह यह बात पहले भी दोहरा चुके हैं।
Elon Musk के ऐलान से दर्ज की गई क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त
Elon Musk के ऐलान से दर्ज की गई क्रिप्टोकरेंसी में बढ़तSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। अमेरिका की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) वर्तमान समय में दुनियाभर में जम कर खलबली मचा रहे हैं। क्योंकि, उहोंने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को लेकर सबको हैरान कर देने वाला बहुत बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से चारों तरफ एलन मस्क की ही चर्चा हो रही है। हर कोई उनके किए इस ऐलान की ही बात कर रहा है। हालांकि, वह यह बात पहले भी दोहरा चुके हैं। उनके इस बयान से क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त दर्ज की गई है।

Elon Musk का बड़ा बयान :

दरअसल, इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के मालिक Elon Musk अपने बयानों के चलते हमेशा ही चर्चा में रहते हैं और यह दूसरी बार है जब उनके बयान से क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त दर्ज हुई है। पहले पिछले कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं, अब उन्होंने डॉजक्वाइन से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन तक में रूचि दिखाई है। Elon Musk ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, 'टेस्ला जल्द बिटक्वाइन को भुगतान के रूप में स्वीकार करना शुरू कर सकती है। कंपनी के पास कुछ बिटक्वाइन, डॉजक्वाइन और इथेरियम हैं। बता दें, उन्होंने ये बयान क्रिप्टो काउंसिल ऑफ इनोवेशन द्वारा आयोजित 'बी वर्ल्ड' कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया।

एलन मस्क का कहना :

बताते चलें, दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रभावशाली बनने वाले बिलियेनर Tesla के CEO Elon Musk ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री बिटक्वाइन के बदले करने का ऐलान किया था, इस बयान के बाद हर कोई हैरान था। कंपनी आने वाले कुछ ही समय में बिटक्वाइन से कार खरीदने की अनुमति भी दे सकती है। इस मामले में एलन मस्क का कहना है कि, 'जब बिटक्वाइन माइनिंग में रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग होगा, तब ऐसा संभव होगा। अगर बिटक्वाइन की माइनिंग करने वाले लोग स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग करते हैं तो टेस्ला बिटक्वाइन से कार की खरीदारी की इजाजत दे सकती है।'

बिटक्वाइन, डॉजक्वाइन और इथेरियम में दर्ज की गई बढ़त :

Elon Musk द्वारा दिया गया बयान सामने आने के बाद बिटक्वाइन में काफी बढ़त दर्ज की गई है। बुधवार को बिटक्वाइन के 32,820 डॉलर तक पहुंचने के बाद आज दोपहर 3.20 बजे तक बिटक्वाइन में 3.25% की बढ़त दर्ज की गई जिसके बाद यह बढ़कर 31897.55 डॉलर पर जा पहुंचा। इसके अलावा

  • 5.45% की बढ़त के साथ इथेरियम 1979.75 डॉलर पर जा पहुंचा।

  • 3.68% की बढ़त के साथ डॉजक्वाइन 0.1891 डॉलर पर जा पहुंचा।

  • 3.40 % की बढ़त के साथ वैश्विक क्रिप्चो बाजार पूंजीकरण 1.30 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा।

इस साल बिटक्वाइन की कीमत :

बताते चलें, इस साल की शुरुआत के बाद से बिटकॉइन की कीमत में 70% तक बढ़त देखी गई है। जबकि, एक साल पहले इसकी एक यूनिट की कीमत 10 हजार डॉलर थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com