Zee-Sony Merger
Zee-Sony MergerRaj Express

अब तक तय नहीं हो सकी जी और सोनी के मर्जर की डेडलाइन, कंपनी के नेतृत्व को लेकर भी असहमतियां

दो बड़े इंटरटेनमेंट और मीडिया हाउसों जी एंटरटेनमेंट और सोनी के बीच मर्जर की तिथि बढ़ाने को लेकर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।

हाईलाइट्स

  • मर्जर की डेडलाइन पर सोनी बातचीत और विचार करने को तैयार।

  • दोनों कंपनियों में मर्जर की तिथि बढ़ाने पर अब तक नहीं बनी सहमति।

  • मर्जर होने के बाद नेतृत्व को लेकर भी दोनों कंपनियों के बीच विवाद।

राज एक्सप्रेस। दो बड़े इंटरटेनमेंट और मीडिया हाउसों जी एंटरटेनमेंट और सोनी का मर्जर पिछले कुछ समय से चर्चा में है। पिछले कुछ दिनों के मर्जर की डेडलाइन को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। खबर है कि दोनों कंपनियों के बीच मर्जर की तिथि बढ़ाने को लेकर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। खबर है कि जी एंटरटेनमेंट ने मर्जर की डेडलाइन बढ़ाने के लिए सोनी को प्रस्ताव दिया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस प्रस्ताव पर सोनी ने अब तक सहमति नहीं दी है।

सोनी ने कहा डेडलाइन बढ़ाने पर चर्चा जरूरी

उधर, सोनी इंटरटेनमेंट ने कहा कि डेडलाइन बढ़ाने को लेकर चर्चा करने की जरूरत है। डेडलाइन आगे बढ़ाए जाने पर अब तक कोई सहमति नहीं हो सकी है। जी ने कहा इस प्रस्ताव की क्या शर्तें होंगी। इस पर हमारी नजर है। मर्जर की डेडलाइन 21 दिसंबर से आगे बढ़ाई जायेगी, इस पर सोनी ने अब तक अपनी सहमति नहीं दी है। मर्जर की डेडलाइन 21 दिसंबर निर्धारित है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने को लेकर दोनों कंपनियों में अब तक सहमति नहीं बन पाई है। इस स्थिति का नकारात्मक प्रभाव जी एंटरटेनमेंट के शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

जी इंटरटेनमेंट के शेयरों में आज दिखी बड़ी गिरावट

आज जी के शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखने में आई। आज दोपहर 1.10 बजे ये स्टॉक करीब 3.46 प्रतिशत या 9.70 रुपये नीचे गिरकर 270.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 299.70 रुपये रहा है। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 170.10 रुपये रहा है। इन दोनों कंपनियों के बीच केवल मर्जर की डेडलाइन का मुद्दा नहीं है। दोनों के बीच यह भी विवाद का बिंदु है कि मर्जर के बाद कंपनी की कमान किसके हाथों में होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com