मेरठ को मिलेगी दो साल में रैपिड रेल की सौगात, चलेगी दुहाई से साहिबाबाद तक

1 अप्रैल 2021 से देशभर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, अब अब मेरठवासियों को जल्‍द एक और बड़ी सौगात रैपिड रेल की मिलने वाली है।
मेरठ को मिलेगी दो साल में रैपिड रेल की सौगात
मेरठ को मिलेगी दो साल में रैपिड रेल की सौगातSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना पिछले साल कई बुरे बदलाव लेकर आया था। हालांकि, नए साल की शुरुआत कोरोना के मामलों में कुछ ठीक थी लेकिन वर्तमान समय में हालत बहुत ज्यादा ख़राब हो गए है। इसी बीच 1 अप्रैल 2021 से देशभर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की शुरुआत की गई। जिससे इस रूट पर आने जाने वालों को काफी सुविधा मिली है। वहीं अब मेरठवासियों को जल्‍द एक और बड़ी सौगात रैपिड रेल की मिलने वाली है।

मेरठवासियों को जल्‍द मिलेगी बड़ी सौगात :

दरअसल, पिछले कुछ समय में मेरठ में हो रहे रैपिड रेल के काम ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। इतना ही नहीं पूरे मेरठ में कई जगहों पर अंडर ग्राउंड से लेकर पिलर तक का काम बहुत तेजी से चल रहा है। खबरों की मानें तो यहां के बेगमपुल पर स्‍टेशन का भी निर्माण हो रहा है। वहीं, तहसील के पास अंडर ग्राउड का कार्य भी तेजी में है। जबकि, दिल्‍ली मेरठ रोड पर कई जगहों पर पिलर का काम भी होता देखा गया है। इन सबको देखते हुए लगता है कि, मेरठ वासियों को कुछ ही सालों में रैपिड रेल का बड़ा तोहफा भी मिलने वाला है।

2023 तक चलने की उम्मीद :

बताते चलें, यहां दिल्ली से मोदीनगर तक रैपिड रेल चलाई जाएगी जो वैसे तो साल 2025 तक संचालित की जाएगी, लेकिन दुहाई से साहिबाबाद तक 17 किलोमीटर वाले खंड पर इसका संचालन साल 2023 में ही शुरू कर दिया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो, मेरठ के लोगों एक और बड़ी सौगात मिल जाएगी और उन्हें काफी बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि, मेरठ से दुहाई बहुत दूर भी नहीं है और साहिबाबाद की दिल्ली से दूरी काफी कम है इसलिए यदि किसी को रैपिड रेल से दिल्ली पहुंचेगा तो वह आसानी से कार, दुहाई स्टेशन पर खड़ी करके दिल्ली जा सकेगा या फिर बस या किसी अन्य वाहन को छोड़कर भी उस पर पर जा सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co