कोरोना के नियम तोड़ने के चलते कल बंद रहेंगे दिल्ली के ये दो बाजार

कुछ जगह कोरोना के नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। इन्हीं में दिल्ली के बाजार भी शामिल हैं। यही कारण है कि, सरकार ने इन्हें फिर से बंद कर दिया है।
कोरोना के नियम तोड़ने के चलते कल बंद रहेंगे दिल्ली के ये दो बाजार
कोरोना के नियम तोड़ने के चलते कल बंद रहेंगे दिल्ली के ये दो बाजारSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना के मामले अब भी लगातार सामने आरहे हैं। हालांकि, देश में बढ़ रही आर्थिक मंदी को ध्यान में रखते हुए अब सभी राज्य की सरकारों ने अपने राज्य से सभी पाबंदियां हटा दी हैं और सभी जगहों को पूरी तरह खोल दिया है। इतना ही नहीं अब लोग भी भारी मात्रा में घरों से निकलने लगे हैं। हालांकि, सरकार ने यह पाबंदियां हटाने की मंजूरी कुछ नियमों के साथ दी है, लेकिन कुछ जगह इन नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। इन्हीं में दिल्ली के बाजार भी शामिल हैं। यहीं कारण है कि, सरकार ने इन्हें फिर से बंद कर दिया है।

सरकार ने किए दिल्ली के बाजार बंद :

दरअसल, देश को हो रहे आर्थिक नुकसान के कारण आम जनता काफी परेशान हो गई थी। इस परेशानी का मुख्य कारण यह था कि, लॉकडाउन के कारण बाजार बंद रहने के चलते बहुत से लोगों का काम नहीं चल पा रहा था। इन सभी भी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश को खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन कई राज्यों में तो लोग कोरोना के लिए बनाए गए नियमों के प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं। इन बाजारों में इस कदर भीड़ नजर आरही थी। जैसे देश में कोरोना नाम की कोई महामारी कभी आई ही नहीं हो। यहीं, हाल इन दिनों दिल्ली के कुछ बाजारों का भी है। हालांकि, अब सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखते हुए इन्हे फिर बंद करने का फैसला कर लिया है।

बंद हुए दिल्ली के यह बाजार :

बताते चलें, दिल्ली के कमला नगर इलाके में कोल्हापुर रोड मार्केट और इनर सर्कल मार्केट में बढ़ती भीड़ और हो रहे कोरोना नियमों के उल्लंघन होता देख सरकार ने इन दुकानों को बंद करने का फैसला किया है। सरकार भी लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत ये बाजार बंद किया गया। हालांकि, इसे मात्र एक दिन के लिए बंद किया गया है। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, 'कमला नगर इलाके में कोल्हापुर रोड मार्केट और इनर सर्कल मार्केट को बुधवार रात आठ बजे तक बंद रखा जाएगा।' साथ ही इन आदेशों में यह भी कहा गया है कि, 'इस तरह की लापरवाही के कारण ही कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com