पेट्रोल डीजल में तेजी के बावजूद कीमतें स्थिर रहीं

अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के तेजी के बावजूद गुरुवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रहीं।
पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर
पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिरSyed Dabeer Hussain - RE

नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के तेजी के बावजूद गुरुवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रहीं। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी।

आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

अमेरिका के तेल भंडार में कमी आने के आंकड़े जारी होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में तेजी जारी रही। कल कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड 1.20 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 72.25 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। इसी तरह डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.82 डॉलर प्रति बैरल तेज होकर 68.36 डॉलर पर बंद हुआ था।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे :

  • दिल्ली में पेट्रोल 101.94 और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर रहा

  • मुंबई में पेट्रोल 107.52 और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर रहा

  • चेन्नई में पेट्रोल 99.20 और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर रहा

  • कोलकाता में पेट्रोल 101.82 और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर पर रहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com