DGCA ने एक मामले के चलते IndiGo पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

सभी विमान कंपनियों की कमान हाथ में रखने वाले DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने एक मामले के चलते देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी Indigo पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है।
DGCA ने एक मामले के चलते IndiGo पर लगाया 5 लाख का जुर्माना
DGCA ने एक मामले के चलते IndiGo पर लगाया 5 लाख का जुर्मानाSyed Dabeer Hussain - RE

रांची, झारखण्ड। किसी भी क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियों की कमान किसी एक समूह के हाथ में रहती है जो, उस क्षेत्र की कंपनियों के लिए नियम निर्धारित करती है। नियमों का उलंधन होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करती है। जिस प्रकार बैंकों की कमान RBI के और टेलिकॉम कंपनियों की कमान TRAI के हाथ में रहती है ठीक उसी तरह सभी विमान कंपनियों की कमान DGCA (Directorate General of Civil Aviation) के हाथ में होती है। जब भी किसी एयरलाइन कंपनी द्वारा कुछ गड़बड़ की जाती है तो DGCA उस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करता है। वहीं, अब एक मामले के चलते DGCA ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी Indigo पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है।

क्या है मामला ?

दरअसल, झारखण्ड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एक मामला सामने आया है। जो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स कंपनी Indigo से जुड़ा है। इसी मामले के चलते ही Indigo पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है। यह मामला 7 मई 2022 का बताया जा रहा है। इस मामले के तहत रांची एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोक दिया गया था। सिर्फ इसलिए क्योंकि, वह दिव्यांग था। इस मामले ने जब तूल पकड़ा और यह जानकारी जब विमानन नियामक DGCA के पास पहुंची तब DGCA ने यह कार्रवाई करते हुए सजा के तौर पर Indigo पर जुर्माना ठोक दिया। बता दें, इस मामले की जांच करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने तीन सदस्यीय एक टीम का गठन किया था। DGCA ने जांच के बाद अपने बयान में कहा कि, ‘सात मई को रांची हवाईअड्डे पर दिव्यांग बच्चे के साथ इंडिगो के कर्मचारियों का व्यवहार गलत था और इससे स्थिति बिगड़ गई थी।’

Indigo ने दी सफाई :

इस मामले को लेकर अपनी सफाई पेश करते हुए Indigo ने 9 मई को कहा था कि, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक दिव्यांग बच्चे को 7 मई को रांची-हैदराबाद उड़ान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई थी, क्योंकि वह घबराया हुआ नजर आ रहा था। जबकि खबरों की मानें तो, इस दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोकने के कारण इसके माता-पिता ने भी विमान में न चढ़ने का फैसला किया था। जबकि, सही तरीके में विमान कंपनी को बच्चे के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए बच्चे की घबराहट दूर करनी चाहिए थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com