रिटेल स्टोर से गायब डिस्काउंट, MRP भी आ रही बढ़कर

लॉकडाउन का असर अब धीरे-धीरे रिटेल स्टोर में भी दिखने लगा है। पहले जहां रिटेल स्टोर में हर छोटे से बड़े सामान में स्कीम नजर आती थी।
Discount missing from retail store
Discount missing from retail storeSocial Media

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन का असर अब धीरे-धीरे रिटेल स्टोर में भी दिखने लगा है। पहले जहां रिटेल स्टोर में हर छोटे से बड़े सामान में स्कीम नजर आती थी। वहीं, अब स्कीम तो दूर की बात है, सामानों के रेट भी बढ़ गए हैं। सभी डिस्काउंट ऑफर अब हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही केवल मेंबरशिप वाले लोगों को ही कुछ पर्सेंट का फायदा मिल पा रहा है। सभी चीजें एमआरपी पर ही दी जा रही हैं, जबकि पहले बिग बाजार, ईजी-डे, मोर, रिलायंस फ्रेश समेत कई बड़े स्टोर में बाय वन गेट वन, 10 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक का फायदा मिलता था।

ईजी डे स्टोर संचालक ने बताया कि सामानों के दाम ऊपर से ही बढ़कर आ रहे हैं। डिस्काउंट भी हटा दिए गए हैं। वहीं, बिग बाजार स्टोर संचालक ने बताया कि खरीदारों की संख्या में कमी आई है। लोग एक बार में ही अधिक सामान खरीद कर लेकर जा रहे हैं। स्पेशल प्राइस के टैग भी अब कम ही लगे हुए हैं। दाल, चावल, चीनी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। कुछ चीजों के दाम होलसेल में भी 5 से 6 रुपए किलो तक बढ़े थे, लेकिन रीटेलर ने वही माल आगे 20 से 30 रुपए तक बढ़ाकर दे रहे हैं। इससे मार्केट में एक नकारात्मक माहौल बनने लगा था।

सब्जियों के दाम भी महंगे :

सब्जियों के दाम भी महंगे सब्जी मंडी के मुकाबले रिटेल स्टोर में सब्जियों के दाम कई गुना बढ़ा दिए गए हैं। सब्जी मंडी में जहां आलू और टमाटर 20 रुपए किलो तक मिल रहा है वहीं, रिटेल स्टोर में इनका दाम 30 से 35 रुपए किलो है। सब्जी मंडी के एक विक्रेता दिनेश बताते हैं कि सब्जियों के रेट इन दिनों अपने निम्न स्तर पर हैं। बावजूद इसके मंडी में खरीदारों की संख्या आधी हो गई है।

सप्लाई हुई ज्यादा डिमांड कम :

कई रिटेल स्टोर पूरे दिन के लिए नहीं खोले जा रहे हैं, यह दो शिफ्ट में खोले जा रहे हैं। सुबह 4 घंटे के बाद दोपहर बाद भी 3 से 4 घंटे के लिए खुल रहे हैं, ताकि सीमित लोग ही इन स्टोर में आ पाएं। इसके साथ ही स्टोर में एक साथ सभी लोगों को नहीं भेजा जा रहा है। थोक व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में इस वक्त सप्लाई की कोई दिक्कत नहीं हैं। उल्टे अब सप्लाई ज्यादा है, मगर डिमांड कम हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com