मुहूरत ट्रेडिंग के दौरान 2.23 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, शुभ साबित हुई दीपावली
हाईलाइट्स
बीएसई में में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढकर 322.52 लाख करोड़ हुआ।
मुहूरत ट्रेडिंग में सेंसेक्स, निफ्टी, मिडकैप समेत तेजी में बंद हुए सभी सेक्टोरल इंडेक्स।
राज एक्सप्रेस। दीपावली के दिन सायं 6.15 मिनट से 7.15 के बीच की गई मुहूरत ट्रेडिंग निवेशकों के लिए शुभ रही। इस एक घंटे के दौरान निवेशकों ने करीब 2.23 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। दीपावली और नए संवत 2080 की शुरुआत के मौके पर शेयर बाजार में रविवार शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक, एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया गया। इस एक घंटे में ही निवेशकों ने करीब 2.23 लाख करोड़ की कमाई की। इस दौरान सेंसेक्स 354 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी बढ़कर 19,500 के पार पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी रही। वहीं सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी ग्रीन जोन में बंद हुए।
सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में दिखी तेजी
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 354.77 अंक या 0.55% की तेजी के साथ 65,259.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (100.20 अंक या 0.52 फीसदी चढ़कर 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 322.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार 10 नवंबर को 320.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह देखा जा सकता है कि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।
बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर
मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक 1.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं विप्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर करीब 0.77% से लेकर 0.96% तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 2 शेयर ही आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 0.06% की गिरावट देखी गई। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 0.05 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
बीएसई पर बढ़त के साथ बंद हुए 2899 शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर दीपावली ट्रेडिंग के दौरान बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,713 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,899 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 696 शेयरों में गिरावट देखने में आई। 118 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 269 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। जबकि, 21 शेयरों ने आज की मूहूरत ट्रेडिंग के दौरान अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर स्पर्श कर लिया।
एनएसई पर 1944 शेयर बढ़त पर बंद हुए
इसी तरह एनएसई पर महूरत ट्रेडिंग के दौरान कुल 2463 शेयरों में ट्रेड किया गया। इनमें से 1944 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 428 शेयर गिरावट में बंद हुए। 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई के 148 शेयरों ने आज अपने अपने अपर सर्किट को छू लिया, जबकि 35 ने लोअर सर्किट को छू लिया। मुहूरत ट्रेडिंग के दौरान 134 स्टॉक्स ने 52वीक हाई को छू लिया, जबकि 6 ने 52 वीक लो को छू लिया। जबकि 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुहूरत ट्रेडिंग के दौरान कोल इंडिया, यूपीएल, इंफोसिस, आईशरमोटर्स, विप्रो टॉप गेनर साबित हुए, जबकि ब्रिटैनिया, सन फार्मा, अपोलो हास्पिटल, बजाज फिनसर्व, एलटीआईएम टॉप लूजर्स साबित हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।