DMRC अगले महीने से शुरू करने जा रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक ऑटो सेवा

दिल्ली वासियों को सफर में आसानी प्रदान करने के मकसद से दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने नई सेवा के रूप में इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने की पेशकश की है। इन ऑटो से मेट्रो स्टेशन से नजदीकी इलाकों की कनेक्टविटी आसान होगी।
DMRC अगले महीने से शुरू करने जा रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक ऑटो सेवा
DMRC अगले महीने से शुरू करने जा रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक ऑटो सेवाSocial Media

दिल्ली, भारत। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की सेवाएं दिल्ली वासियों के लिए काफी अहम् है। DMRC भी अपने यात्रियों का विशेष ध्यान रखता है। इसी के चलते कोई न कोई नई सेवा की पेशकश करता रहता है। वहीं, अब दिल्ली वासियों को सफर में और आसानी प्रदान करने के मकसद से दिल्ली मेट्रो ने अपनी नई सेवा के रूप में इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने की पेशकश की है। इन इलेक्ट्रिक ऑटो की मदद से मेट्रो स्टेशनों से नजदीकी इलाकों की लास्ट माइल कनेक्टविटी आसान हो सकेगी। यह दिल्ली वासियों के लिए DMRC द्वारा दिए गए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा।

DMRC का दिल्ली वासियों के लिए बड़ा तोहफा :

दरअसल, अब दिल्ली में आपको सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो नज़र आएंगे जो कि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा मेट्रो स्टेशनों से नजदीकी इलाकों की लास्ट माइल कनेक्टविटी के लिए चलाए जाएंगे। हालांकि, अभी इनकी शुरुआत नहीं हुई है। यह अगले महीने से द्वारका इलाके से चलना शुरू होंगे। जी हां, ब्लूलाइन के द्वारका सेक्टर-9 स्टेशन से 50 इलेक्ट्रिक ऑटो का परिचालन शुरु किया जाएगा। बता दें, वर्तमान समय में इन्हें चलने के लिए इस इलाके में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।

अगले महीने से होगा सफर आसान :

बताते चलें, फ़िलहाल अगले महीने से इन इलेक्ट्रिक ऑटोकी शुरुआत होने के बाद कुछ समय तक सिर्फ द्वारका के आसपास के इलाकों से सभी मेट्रो स्टेशनों तक आने-जाने में आसानी होगी। उसके बाद अन्य इलाकों में भी इन्हें शुरू किया जा सकता है। इन इलेक्ट्रिक ऑटो को चलाने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा DMRC को खास अनुमति दी है। जिसके तहत DMRC किसी वेंडर या ऑपरेटर को हायर करके उसके माध्यम से ई-ऑटो का संचालन करेगी। इस मामले में DMRC के MD ने जानकारी दी है।

DMRC के MD ने बताया :

DMRC के MD विकास कुमार ने बताया कि, 'द्वारका सब-सिटी में कुल 136 और इनके अलावा दिल्ली के बाकी इलाकों के लिए 650 ई-ऑटो चलाने की इजाजत परिवहन विभाग से मिल गई है। डीएमआरसी किसी ऑपरेटर के जरिए इन्हें चलवाएगी। इनका किराया ई-रिक्शा या शेयरिंग ऑटो जितना ही होगा। इस संबंध में परिवहन विभाग अलग से गाइडलाइंस भी जारी करेगा। अगस्त तक द्वारका में इस नई सेवा की शुरुआत हो जाएगी और उसके बाद अगले 4 महीनों में चरणबद्ध तरीके से सभी 136 ऑटो चलने शुरू हो जाएंगे। धीरे-धीरे करके दिल्ली के अन्य इलाकों में भी लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए मेट्रो स्टेशनों से नजदीकी इलाकों में ई-ऑटो की सर्विस शुरू की जाएगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com